फोटो: चौपाल मुख्यालय की एक सुंदर तस्वीर (फ़ाइल फ़ोटो)

कोविड19:चौपाल उपमंडल में 28 मामले ट्रेस आउट एक नेपाली ब्यक्ति की मौत

चौपाल उपमंडल में 28 मामले ट्रेस आउट एक नेपाली ब्यक्ति की मौत
(कमल शर्मा)
6 मई 2021

Time:10:45pm

चौपाल: चौपाल उपमंडल में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 28 मामले ट्रेस आउट हुए है एक नेपाली मूल के ब्यकित की संक्रमण के कारणों से मौत का मामला पेश आया है ये मामला नवगठित पंचायत लाल पानी मे पेश आया है

चौपाल तहसील में 11 मामले ,तहसील कुपवी में 8 मामले, तहसील नेरवा में 9 मामले, पेश आए है चौपाल उप मंडल की तीनों तहसील में ये कुल 28 मामले अभी तक है, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वा्वारा इन सभी को 23 मई 2021 तक होम क्वॉरेंटाइन कर लिया गया है।
अभी तक कुल मामले 159 कोरोना संक्रमण के ये सभी मामले 19 अप्रैल 2021 से 6 मई 2021 तक के चौपाल उपमण्डल के रिपोर्ट हुए है

इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र कुपवी के अंतर्गत एक व्यक्ति जो करोना पाॅजिटिव के बाद प्रशासन के आदेशानुसार होम क्वाॅरेंटाइन किया गया था । लेकिन चैकिंग के दौरान अपने घर पर ना पाया गया । जिसके खिलाफ तहसीलदार कुपवी की शिकायत पर थाना कुपवी में भा०द०स० की धारा 188,269,271 व आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।
अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक 158 करोना पाॅजिटिव सभी लोग होम क्वाॅरेंटाइन पर है । जिन्हें समय समय पर आशा वर्करों, पंचायत सचिव, पटवारी पटवार वृत के अतिरिक्त स्थानीय प्रशासन अधिकारीयों द्वारा भी चेक किया जा रहा है । तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वाॅरेंटाइन किये गये व्यक्तियों को दवाइयां भी दी जा रही है । —-/

Check Also

मुख्यमंत्री ने किया सरकारी कलेंडर का विमोचन

.