चौपाल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े नेरवा में भवन सील

चौपाल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े नेरवा में भवन सील

चौपाल में लगातार कोरोना के मामलों में हो रहा है इजाफा बुधवार को बड़ा झटका
(कमल शर्मा)
Cnbnew4himachal
चौपाल:(28अप्रैल 2021)चौपाल उपमण्डल के अंतर्गत तहसील चौपाल तहसील नेरवा और तहसील कुपवी सहित कोविड 19 कोरोना संक्रमण के 22 मामले ट्रेस आउट हुए है ।

नेरवा टाउन में एक ही भवन में 5 ब्यकित कोरोना संक्रमित होने से नेरवा में बीएमओ ऑफिस के साथ की बिल्डिंग को कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत प्रशासन ने भवन को सील कर दिया है ।
चौपाल के एसडीएम नरेंद्र चौहान ने बताया कि प्रशासन लगातार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और कहां की जो अभी तक क्रोना संक्रमित पाए गए हैं उन सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है उन्होंने कहा की पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है लेकिन सभी को सोशल डिस्टेंसिंग कम गैदरिंग जरूरी कार्य से ही बाहर निकला और समय-समय पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है आग्रह किया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें इसमें कोई व्यक्ति कोताही करता है तो कानून के अनुरूप उस व्यक्ति के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी
एसडीएम चौपाल  नरेेंद्र चौहन ने कहा कोविड वेक्सिनेशन टीकाकरण जारी है जानकारी देते हुए कहा और सूचित किया कि वीरवार 29 अप्रैल को 45 वर्ष या उस से ऊपर की आयु वर्ग के लोगो को कोरोना का टीकाकरण स्वास्थ्य केंद्र सिविल अस्पताल नेरवा ,सिविल अस्पताल चौपाल समुदायक स्वास्थ्य केंद्र कुपवी समुदायक स्वास्थ्य केंद्र मड़ग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेल पुल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थरोच में सुबह 9 बजे से साय काल 4 बजे तक लगेंगे सभी इन स्थानों पर पहुच कर टीकाकरण करवाए। —–///

गुड़िया हत्या व रेप केस के आरोपी नीलू हत्या व रेप का आरोपी घोषित
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Cnbnews4himachalब्यूरो-: 28-4-21 को सत्र व जिला न्यायालय ने बहु चर्चित कोटखाई के गुड़िया हत्या व रेप केस के आरोपी नीलू को हत्या व रेप का आरोपी घोषित कर दिया गया है। सजा का ऐलान दिनांक 11-5-21 को किया जायेगा।(ब्यूरो रिपोर्ट;—–

Check Also

उप मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी के संग्रहालय एवं वाल ऑफ हॉनर का किया शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी के संग्रहालय एवं वाल ऑफ हॉनर का किया शुभारंभ स्वर्ण जयंती …