दर्दनाक:बहुत बड़ा हादसा चौपाल में कुपवी के पास धोताली में आल्टो कार पर चट्टान गिरी 2 की मौत 2 घायल

चौपाल की देईया धोताली मार्ग पर कार दुर्घटना ग्रस्त 2 की मौत 2 घायल
       (कमल शर्मा)
     24-4-2021
चौपाल: चौपाल उपमंडल के अंतर्गत देईया धोताली मार्ग पर एक मारुति कार
आल्टोके/10  के ऊपर ‘कुपवी देईया मार्ग पर धोताली के समीप कार नवम्बर HP 08c 4800 के उपर बडा पत्थर गिरने के कारण गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई है । गाड़ी में चार लोग सवार थे । जिन में से दो व्यक्ति की मौका  पर ही मृत्यु हो गई है । दो अन्य महिलाएं इस दुर्घटना में जख्मी हैं । जिन्हें प्रार्थमिक उपचार के लिए स्थानीय लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल कुपवी भेजा जा चुका है प्राप्त जानकारी अनुसार मृतको में दोनों व्यक्ति चचेरे भाई बताए गए हैं ।
मृतकों की पहचान (1) सुनील पुत्र संतराम गांव सनत डाकघर भालू तहसील कुपवी जिला शिमला उर्म करीब 40/42 वर्ष ।
(2) प्रकाश पुत्र स्व० सही राम गांव सनत डाकघर भालू तहसील कुपवी जिला शिमला उर्म करीब 48 वर्ष। इस हादसे में घायलों में, दोनों मृतकों की पत्नियां शामिल हैं जिनके नाम (1) सुमन पत्नी सुनिल
(2) गुलाबी देवी पत्नी प्रकाश है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार ये लोग ‘एक’  शादी समारोह से घर को वापस आ रहें थे   अपने घर से कुछ दुरी पर ‘धोताली’ नामक स्थान पर दुर्घटना के शिकार हुए हैं । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है थाना प्रभारी
कुपवी अपनी
पुलिस टीम के साथ मोका पर पहुंच कर आगामी कार्यवाही में जुटे हैं ।  ।।।।
———————/

Check Also

चौपाल के पुलबाहल क्षेत्र में पुलिस ने चरस पकड़ी एक धरा

चौपाल के पुलबाहल क्षेत्र में सुल्फा पकड़ा एक गिरफ्तार चौपाल:चौपाल पुलिस थाना के अंतर्गत पुलबाहल …