

चौपाल की देईया धोताली मार्ग पर कार दुर्घटना ग्रस्त 2 की मौत 2 घायल
(कमल शर्मा)
24-4-2021
चौपाल: चौपाल उपमंडल के अंतर्गत देईया धोताली मार्ग पर एक मारुति कार

मृतकों की पहचान (1) सुनील पुत्र संतराम गांव सनत डाकघर भालू तहसील कुपवी जिला शिमला उर्म करीब 40/42 वर्ष ।
(2) प्रकाश पुत्र स्व० सही राम गांव सनत डाकघर भालू तहसील कुपवी जिला शिमला उर्म करीब 48 वर्ष। इस हादसे में घायलों में, दोनों मृतकों की पत्नियां शामिल हैं जिनके नाम (1) सुमन पत्नी सुनिल
(2) गुलाबी देवी पत्नी प्रकाश है ।

प्राप्त जानकारी अनुसार ये लोग ‘एक’ शादी समारोह से घर को वापस आ रहें थे अपने घर से कुछ दुरी पर ‘धोताली’ नामक स्थान पर दुर्घटना के शिकार हुए हैं । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है थाना प्रभारी
कुपवी अपनी

पुलिस टीम के साथ मोका पर पहुंच कर आगामी कार्यवाही में जुटे हैं । ।।।।
———————/
