मंदिरों में सिर्फ पूजा होगी, आम जनता के लिए मंदिरों में प्रवेश निषेध:एसडीएम

मंदिरों में सिर्फ पूजा होगी, आम जनता के लिए मंदिरों में प्रवेश निषेध:एसडीएम
कमल शर्मा/चौपाल
23-4-2021
चौपाल;-कोविड 19 प्रोटोकॉल के चलते हिमाचल सरकार ने संकमण को रोकने के लिए कई आवश्यक कदम उठाए है एसडीएम चौपाल नरेन्द्र चौहान ने बताया कोरोना

फ़ोटो: नरेन्द्र चौहान एडीएम चौपाल –

 

संक्रमण के बढ़ते खतरे के मध्य नजर 23अप्रैल 2021 से सभी मंदिरों मे लोगों के जाने पर रोक रहेगी सिर्फ पुजारी द्वारा नियमित पूजा पर रोक नही होगी पूजा जारी रहेगी आम जनता के लिए मंदिर में प्रवेश निषेध रहेगा आगामी आदेश तक ये शर्त लागू रहेगी।
एसडीएम नरेंद्र चौहान ने बताया सरकारी और प्राइवेट बसों की सीट पर 50% लोग ही सफर कर सकते है 5डे वीक के चलते सोमवार से शुक्रवार तक बाजार पहले की तरह खुले रहेंगे लेकिन शनिवार और रविवार को सिर्फ,फल सब्जी दूध दवाई व अन्य जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी और ढाबा और होटल भी इन दिनों कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुले रहेंगे। 1-5-2021 तक ये आदेश अभी जारी रहेंगे ।बाकी सभी बाजार दुकानें जिम आदि बंद रहेंगे। शैक्षणिक संस्थान भी एक मई 2021 तक बंद रहेंगे।
एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ने बताया सरकार द्वारा शादी समारोह व अंतिम संस्कार के लिए 50 आदमी इकट्ठा होने की अनुमति दी है जिस की अनुमति लेना आवश्यक है एसडीएम और तहसीलदार से ये अनुमति मिलेगी बताया सरकारी ऑन लाइन पोर्टल और वेव साइट पर भी अप्लाई कर सकते है।
उन्होंने आगे बताया सभी बैंक के प्रबंधकों को निर्देश दिए गए है वे कोविड नियम का पालन करे और सिस्टम रखे एटीएम मे सनेटाइज्रर रखे बैंक में थर्मल स्केनर और सनेटाइज्रर के लिए स्टाफ नियुक्त करे सख्त शब्दो मे कहा अहवेलना होने की सूरत में पुलिस कार्यवाही होगी।
एसडीएम नरेंद्र चौहान ने कहा सभी सरकारी कार्यालय में मुखिया की जिम्मेदारी रहेगी कि वे कार्यालय में सामाजिक दूरी और सनेटाइज्रर की ब्यवथा करे कहा बिना मास्क के चालान होगा कही भी बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर पकड़े जाने पर कम से कम 1000 रुपये का चालान होगा चालान न भुगतें की सूरत में गिरफ्तारी भी हो सकती है।दुकान दार ढाबा मालिक की जिम्मेदारी रहेगी वे बिना मास्क किसी को इंटरटेन न करे पकड़े जाने की सूरत में बिना मास्क और सामाजिक दूरी की अवहेलना में चालान किया जाएगा और सजा भी हो सकती है।
नरेन्द्र चौहान ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के मध्यम नजर चौपाल की आम जनता से अपील की है कि वे इस महामारी की रोकथाम में पूर्ण सहयोग करे जनता के सहयोग से कोरोना को हराना तभी सम्भव है।
उन्होंने अवेहलना करने वालो को सचेत किया है कि वे कोविड 19 कोरोना संक्रमण को ले कर बने नियमों का पालन करे अन्यथा यदि कोई ब्यकित अवेलना करता है तो उस के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 188,269,व270 के अंतर्गत मुकदमा दायर किया जाएगा।——

 

 

Check Also

शिक्षा मंत्री ने किया चनैर विद्यालय के मेहर सिंह चौहान ब्लॉक का लोकार्पण

गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर दिया जा रहा बल – शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने …