“
कमल शर्मा/चौपाल।
22अप्रैल 2021
चौपाल की बिजली——–हाय तौबा
चौपाल:-(ब्यूरो)बिजली गुल: चौपाल में लगातार पिछले 6 दिन से बिजली की हालत बहुत खराब चल रही है
दिन और रात में बिजली के न रहने और बिजली आने पर सिर्फ 5 या 6 मिनट के बाद बिजली का बार बार ट्रिप होना बिजली न होना चौपाल के उपभोक्ताओं के लिए बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। कबिले गौर है चौपाल की बिजली एसडीओ और कनिष्ठ अभियंता के सहारे पर है यहाँ चौपाल में पिछले तीन महीने से कोई एक्सईएन नही है विद्युत विभाग का जिला शिमला के बड़े
अधिकारी भी समस्या का निदान करने के लिए चौपाल नही आ रहे है। चौपाल में विजली की खराब हालत से परेशान लोगो में सरकार और विभाग के विरुद्ध रोष ब्याप्त है जनता कोट में जाने का मन बना चुकी है।————
क्या कहते है लोग—–
चौपाल में बिजली की समस्या को ले कर
लोगो का कहना है कि उनकी बिजली की समस्या को ले कर
कोई नही सुन रहा है । विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारी बिजली के बारे में फोन सुनने को भी तैयार नही है न ही कम्पलेटरूम में उपभोक्ताओं की कोई कम्पलेट नही सुन रहा।
कोरोना संक्रमण के मामले ट्रेस आउट:———–/
चौपाल:-कोरोना संक्रमण के मामले पिछले 3 दिन से वीरवार तक टोटल 25 मामले रिपोर्ट हो चुके है जिस में चौपाल और नेरवा में अभी तक 17 एक्टिव केस और वीरवार को चौपाल विधानसभा क्षेत्र के देहा में संक्रमण के 8 केस ट्रेस आउट हुए है । देहा(ठियोग)और चौपाल सहित मिला कर चौपाल विधानसभा क्षेत्र में अभी 25 एक्टिव केस है सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन किया है।एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ने मास्क के इस्तेमाल सोशल डिस्टनसिंग सनेटाइज्रर का इस्तेमाल बार बार करने पर बल दिया है। ——///—–
चूड़धार: फ़ाइल फोटो————–चूड़धार में हल्का हिमपात चौपाल में मौसम हुआ सर्द वर्षा से मिली राहत
(कमल शर्मा)
22अप्रैल 2021
चौपाल:(ब्यूरो): चौपाल और सिरमौर की सब से ऊंची चोटी शिरगुल महाराज की देव स्थली चूड़धार में हल्का हिमपात हुआ है हिमपात होने से क्षेत्र में चौपाल सहित आस पास ठंड बढ़ जाने से मौसम सर्द हो गया है
चौपाल और आस पास लगातार वर्षा का सिरसला जारी रहने से आज चौथे दिन भी जम कर बारिश हुई काफी दिनों से सूखे की बनी हालत से आम लोगो ने राहत महसूस की है। वही पीने के पानी की उतपन्न समस्या से जूझ रहे लोगो ने इस समय बारिश होने से थोड़ी सी राहत महसूस की है। किसान और पशुपालन से जुड़े लोग इस वखत की बारिश को फसलों के लिए लाभकारी मान रहे है, पशुओं के लिए उगने वाली घास और होने जा रही चारे की कमी से बारिश को बरदान मान रहे है वही इस वक्त तूफान और वर्षा के साथ हुई ओला बृष्टि ने बागवानों की चिंताए बढ़ा दी है फसलों को नुकसान भी पहुचा है। लेकिन वर्षा को बागवान भी लाभकारी मान रहे है।
चौपाल में लगातार हो रही वर्षा और ठंड से आम दिनों की तरह चौपाल बाजार में लोग कम आए, और दिनों के मुकाबले रौनक कम रही लगातार हो रही बारिश से चौपाल में पानी की कमी की वजह से नालियों और आस पास गंदगी से उठ रही बदबू से निजात मिली है वर्षा सारी गंदगी बहा ले गई चौपाल में जिस से काफी राहत मिली है—-
चौपाल में लगा स्वास्थ्य शिविर चौपाल:चौपाल में भारत सरकार के स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आकाश अस्पताल दिल्ली के सौजन्य से चौपाल के लोगो के लिए स्वास्थ्य शिविर लगा है जिस में आकाश अस्पताल के अनुभवी विशेषज्ञ ने 37 मरीजों के सफल आपरेशन किए जिस में सर्जरी और आँखों के मरीजों के भी ऑपरेशन किए जा रहे है । राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत ये शिविर अभी चार दिन और चलेगा
आकाश अस्पताल के मास्टर सर्जन डॉ. नागेश याग्निक ने जानकारी देते हुए बताया 37 मरीजों के सफल आपरेशन किए जा चुके है आगामी 4 दिन के भीतर ये सिरसला जारी रहेगा इस दौरान 300 के करीब ऑपरेशन किए जाने है ।।।।————————-