(कमल शर्मा)
21-4-2021
Cnbnews4himachal:(ब्यूरो):-उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि कोविड-19 के तहत नए प्रोटोकोल और गाइडलाइन के अनुरूप जारी किए गए निर्देशों के पालन तथा इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शिमला नगर के साथ-साथ जिला के अन्य क्षेत्रों में भी निरीक्षण तथा निगरानी कार्य जारी रहेगा जिसके लिए उप मंडल अधिकारियों तथा खंड विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने अवहेलना करने वालों के प्रति नियमों के अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने बताया कि रामपुर, रोहडू, चौपाल, नेरवा, कोटखाई, ठियोग, देहा, छैला, कुमारसैन, नारकंडा , सुन्नी डोडरा क्वार व अन्य क्षेत्रों में आज निरीक्षण और निगरानी की गई तथा अवहेलना करने वालों के प्रति कार्रवाई अमल में लाई गई।
उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए कोविड 19 के तहत सरकार द्वारा जारी ताजा नियमों और सलाहों को क्रियान्वित करने तथा होटल इकाइयों की निगरानी के लिए जिला पर्यटन अधिकारी को भी निर्देश दिए।
उन्होंने लोगों से अपील की की कोरोना से बचाव के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा की सही रूप से मास्क पहनना परस्पर दूरी बनाए रखना आवश्यकता होने पर ही ये घर से बाहर निकलना तथा निरंतर हाथ धोने वह जगह को सैनिटाइजर जैसे नियम को हमें अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने की आवश्यकता है:——–////