चौपाल की गोरली पंचायत में पुलिस को शव मिला मामला दर्ज
ब्यूरो रिपोर्ट
20अप्रैल 2021
चौपाल:(ब्यूरो):- चौपाल उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरली मड़ावग के ग्राम “मथराडी” में एक ब्यक्ति द्वारा फंदे से लटक कर मौत का माला प्रकाश में आया है चौपाल पुलिस ने मौका पर पहुच कर लाश को कब्ज़े में ले कर पोस्टमार्टम के लिए चौपाल सिविल अस्पताल लाया मृतक की पहचान रमेश पुत्र स्व:झिणु राम आयु 36 वर्ष के रूप की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
मृतक के परिवार वालो ने जिस की सूचना तुरंत पुलिस दी की उनके परिवार के ब्यक्ति ने घर से कुछ दूरी पर
उपरोक्त व्यक्ति ने अपने घर से करीब 20/25 मिटर दूर एक झाड़ी में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है । पुलिस ने मोका पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे लिया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी । एसअचओ चौपाल ने घटना की पुष्टि की है।:————-//////——–