चौपाल के सैनिक का पार्थिव शरीर पैतृक गांव थंगाड़ पहुचा

चौपाल के सैनिक का पार्थिव शरीर पैतृक गांव थंगाड़ पहुचा
(कमल शर्मा)
20अप्रैल 2021
चौपाल: चौपाल उपमंडल के दूरदराज क्षेत्र किरण पंचायत के थंगाड़ गांव के वासी सैना के जवान संजय चौहान का  पार्थिव  शरीर पैतृक गांव थंगाड़ पहुचाया गया सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से सैना के जवान के शव को पूरे

मानसम्मान के साथ सैनिक चौपाल के उक्त गांव लाए क्षेत्र के लोगो की इस मौके आँखे नम्मन हो गई, क्षेत्र वासियों ने सैनिक संजय चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की ,इस मौके हिमाचल सरकार की तरफ से आला अधिकारी एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान तहसीलदार नेरवा अरुण शर्मा,पुलिस उपमंडल अधिकारी ठियोग इस मौके सैनिक के मानसम्मान के लिए पैतृक गांव थंगाड़ में मौजूद रहे श्रद्धांजलि दी


सैनिकों ने सैनिक को सलामी दे कर पंचतत्व में विलीन किया । 21 वर्षिय सैनिक संजय चौहान पुत्र काहन चंद भारतीय सैना डोगरा रेजीमेंट पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी में तैनात थे। सैनिक की मौत की खबर के बाद से ही चौपाल के समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा, पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट,कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव धीरेन्द्र चौहान,भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगत राम शर्मा प्रधान परिषद के अध्यक्ष शशि चौहान,स्थानीय वासी पूर्व सैनिक जोगी राम चौहान,बीडीसी चेयरमैन श्रीमती रिकू रिकू शर्मा,

जिला परिषद सदस्य बिमला जगवांन, उपप्रधान असोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश घुनटा सहित चौपाल के सभी लोगो ने सैनिक के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया और अपनी संवेदना प्रकट की है।—————–//////

Check Also

शिक्षा मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया।

शिक्षा मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया। शिमला, 27 दिसंबर:-शिक्षा मन्त्री …