Breaking News

चौपाल में विद्युत ब्यवस्था का बुरा हाल लगातार 3 तीसरी रात अंधेरे में गुजरी

चौपाल में विद्युत ब्यवस्था का बुरा हाल लगातार 3 तीसरी रात अंधेरे में गुजरी
(कमल शर्मा)

17 अप्रैल 2021

Time 11.30 pm

चौपाल:(ब्यूरो):चौपाल उपमंडल में बिजली की खराब हालत इस कद्र चल रही है अभी लगातार 2 दिन 3 राते हो गई है लोगो को रविवार को तीसरी रात भी अंधेरे में गुजारनी पड़ी खबर लिखने तक रात में 11 बचकर 30 मिनट तक बिजी ना आने से

चौपाल में लगातार बिजली गुल रहने की वजह से पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है ऑन लाईन पढ़ाई हालाकि जारी है लेकिन बिजली  के बिना कम्प्यूटर लेपटॉप एंड्रॉयड फोन,सभी बंद पड़ जाने से पढ़ाई करने वाले छात्र और अभिभावक बहुत परेशानी झेल रहे है
चौपाल में लगातार दिन और रात में बिजली गुल रहने से चौपाल को पीने का पानी मुहैया करवाने वाली लिफ्ट इरिगेशन और ड्रिंकिंग वाटर योजना के न चलने से लोगो को पीने के पानी की भी दिक्कत पेश आ रही है। पीने के पानी का 60 फीसदी भार लिफ्ट पंप पर है बिजली न रहने से चौपाल को शंठा खड्ड से पानी लिफ्ट नही हो रहा। लेेकिन हैैरानी इस बात को ले कर हैै चौपाल की बिजली की समस्या को ले कर विद्युत विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है जनता के चुने हुए करीब 630 से अधिक सदस्य जिला परिषद से लेकर वार्ड मेंबर तक कोई भी बिजली की खराब हालत की आवाज नही उठा रहे है। ना ही जनता की समस्याओं की तरफ सरकार  ध्यान  दे रही है, जिस कारण चौपाल में विद्युत ब्यवथा का बुरा हाल है जनता में सरकार और विभाग के विरुद्ध भारी रोष पाया जा रहा है।
चौपाल की विद्युत ब्यवथा में कब सुधार होगा इस का कोई पक्का जवाब नही है सरकार की विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कमजोर पकड़ का खमयाजा आम जनता को झेलना पड़ रहा है।।।।।—-

Check Also

आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

  आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला, 24 अप्रैलउपायुक्त कार्यालय शिमला के …