चौपाल में बीडीसी की प्रथम बैठक एसडीएम रहे बैठक में उपस्थित दिए कोविड पर दिशानिर्देश

चौपाल में बीडीसी की प्रथम बैठक एसडीएम रहे बैठक में उपस्थित दिए कोविड पर दिशानिर्देश
(कमल शर्मा)
16 अप्रैल 2021
चौपाल:(ब्यूरो):-पंचायत समिति हॉल में नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों की एक विशेष बैठक बीडीसी अध्यक्ष रिंकू शर्मा  की अध्यक्षता में आयोजित की गई

फ़ाइल फोटो: रिंकू शर्मा चैयरमेन बीडीसी चौपाल

इस मौके नव निर्वाचित बीडीसी अध्यक्ष रिंकू शर्मा ने इस बैठक के विशेष अतिथि एसडीएम चौपाल नरेन्द्र चौहान का स्वागत किया विशेष बैठक में भाग लेने के लिए आभार प्रकट किया अध्यक्ष ने पंचायत समिति के सचिव को निर्देश दिए आगामी बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों एवं योजना से और समस्याओं से कन्सरण्ड कर्मचारियों को बैठक में इन सभी को बुला कर हाजरी सुनिश्चित करे ताकि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुचाया जा सके।
इस बैठक में विशेष रूप से लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से चौपाल के एसडीम नरेंद्र चौहान विशेष रूप से बुलाई गई

इस बीडीसी की बैठक में उपस्थित रहे उन्होंने इस मौके हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड-19 को लेकर विशेष एडवाइजरी को लेकर अभी हाल ही में चुने गए बीडीसी सदस्यों को इस बैठक के माध्यम से जागरूक किया और समझाया की कोविड-19 से किस तरह से बचाव करना है और चुने हुए प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र पंचायतों में जाकर लोगों को जागरूक करें और प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड-19 को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश का सभी से पालन करवाएं उन्होंने कहा वैश्विक महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मास्क पहनना और भीड़ भाड़ वाली जगह पर ना जाना और ना भीड़ इकट्ठा करने के लिए आम जनता को चुने हुए प्रतिनिधि प्रतिनिधिय जागरूक करें एसडीम चौपाल नरेंद्र चौहान ने कोविड-19 के चलते यह भी जानकारी दी कि मासक पहनना अति आवश्यक है ना पालन करने पर इस गलती को दंडनीय अपराध की श्रेणी में लिया गया है और मास्क ना पहनने वाले व्यक्ति को निर्धारित कानून में किए गए प्रावधानों के अनुसार जुर्माने के साथ जेल भी हो सकती है नरेंद्र चौहान ने जागरूकता लाने के लिए बीडीसी के इस हाउस में बैठे सभी प्रतिनिधियों से यह भी अनुरोध किया कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सभी प्रयास करें इस वैश्विक महामारी से मिलकर लड़ना होगा तभी सुरक्षित रहा जा सकता है सोसल डिस्टनसिंग और हाथों को बार बार धोना सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए भी प्रेरित किया इस बैठक में अन्य अधिकारी चौपाल ब्लॉक के कर्मचारी बीडीसी के उपाध्यक्ष कुलदीप झगटा सैजल सजटा, सहित अन्य प्रतिष्ठित ब्यकित विशेष रूप से उपस्थित रहे।///—

Check Also

कुलदीप राठौर ने की हिमाचल प्रभारी से शिष्टाचार भेंट●

Breaking news— (कमलशर्मा) ●कुलदीप राठौर ने की हिमाचल प्रभारी से शिष्टाचार भेंट● ————- शिमला: प्रदेश …