(चुनावी हलचल) चौपाल के विधायक ने नेरवा में डाला डेरा नेरवा नगरपंचायत में 3 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित 4 वार्ड में अभी होना है कड़ा मुकाबला

(चुनावी हलचल)
चौपाल के विधायक ने नेरवा में डाला डेरा
नेरवा नगरपंचायत में 3 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
4 वार्ड में अभी होना है कड़ा मुकाबला

 

डीडी जंसटा/कमल शर्मा
28 मार्च 2021
नेरवा/चौपाल:(ब्यूरो):-नेरूवा नगर पंचायत में कुल सात वाॅड है । वाॅडो के नाम व चुनाव लडने वाले उम्मीदवारो व निर्विरोध चुने गये पार्षदों 3 है जिन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है सीमा देवी,(भाजपा)रुचि जिंटा,(भाजपा) संजय कुमार (आजाद) चुनाव अब 4 वार्ड में होना बाकी है अब नाम वापसी के बाद चुनावी माहौल बनना सिंबल अलॉट होने के साथ शुरू हो गया है नगर में अध्यक्ष बनाने के लिए बीजेपी को नेरवा में मात्र 1 सीट चाहिए और आजाद उम्मीदवार जो निर्विरोध निर्वाचित हुए है विधायक बलवीर वर्मा ने उनको भाजपा को समर्थन देने का खुलासा किया है और भाजपा के साथ होने से 3 बीजपी के सदस्यों की बात कही है।

गौर तलब है नगर अध्यक्ष कांग्रेस का बनाने के लिए कांग्रेस को अभी सभी सीटे 4 जितनी होगी मुकाबला कड़ा है विधायक बलवीर वर्मा बीजेपी मंडल संगठन के साथ नेरवा नगर चुनाव जीतने के लिए पहले से ही नेरवा में डेरा डाले हुए है
किस वार्ड में कोन है जो इस प्रकार से है
वाॅड न० 1 नम्बरदार बस्ती1. सुदेश कुमारी (भाजपा)2. शुरवीर गोयल (कांग्रेस) वाॅड न० 2 सिविल अस्पताल*
1. सीमा देवी ‘भाजपा’ समर्थक को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है ।*वाॅड न० 3 पुराना नेरूवा* 1. बबीता देवी (कांग्रेस) 2. इन्दु सुद (भाजपा)
*वाॅड न० 4 भवानी नगर* 1. शांति देवी (भाजपा)2. ऊषा कंवर (भाजपा) *वाॅड न० 5 जाखू* ।1. रूची जिंटा भाजपा समर्थक निर्विरोध निर्वाचित चुनी गई ।
*वाॅड न० 6 डूंडी मंदिर* 1. योगेन्द्र पुर्टा (आजाद)2. राजेंद्र जिंटा (भाजपा)*वाॅड न० 7 शिक्यार* ।
1. संजय कुमार आजाद उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है ।
नगरपंचायत नेरूवा के 7 वाॅडो में से 2 वाॅडो में भाजपा समर्थक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, और 1 उम्मीदवार आजाद प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुआ है । तथा अब 4 वाॅडो में चुनाव होने हैं । —/

Check Also

बॉबी  शूरटा बनी करुणामूलक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष

बॉबी  शूरटा बनी करुणामूलक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष शिमला/चौपाल: करुणामूलक संघ का चुनाव  प्रदेश अध्यक्ष …