चौपाल की ग्राम पंचायत ठाना से 5 उम्मीदवारों ने प्रधान पद के लिए किए पर्चे दाखिल

ग्राम पंचायत थाना से सुशील शर्मा ने भी भरा पर्चा

पंचायत चुनाव 2021 चौपाल ब्लॉक

।(ग्राम पंचायत ठाना  से कुलदीप मैहता नामांकन भरते समय)—-cnb4 24-3-2021

Cnbnews4himachal:(कमल शर्मा):-चौपाल ब्लॉक की 48 पंचायतों में प्रधान पद के लिये कुल 269 उम्मीदवार ने पर्चे भरें है। नामांकन के पहले दिन 34 प्रत्याशियों ने दूसरे दिन 99 प्रत्याशियों ने तथा नामांकन के आखिरी दिन बुधवार को 136 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे।

(ग्राम पंचायत ठाना से प्रताप नेगी नानांकन पत्र भरते हुए)

तथा 2 वार्डड मेंबर के लिए भी पर्चे भरे गए ।  पंचायत निरीक्षक चौपाल श्रेया मानवी चौहान ने कहा कि नामांकन भरने का समय समाप्त हो चुका है तथा तीनो दिन मैं कुल 269 उम्मीवारों ने नामांकन भरें है।

(ग्राम पंचायत ठाना से पवन बरागटा ने किया पर्चा दाखिल)–cnb4-

वीरवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 27 मार्च को प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं और उसी दिन उन्हें चुनाव चिन्ह जारी किए जाएंगे और मतदान 7 अप्रैल को होगा।

ग्राम पंचायत थाना से सुनील ठाकुर ने भी किया नामांकन

Check Also

मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कुपवी क्षेत्र की 2171 महिलाओं को 97.69 लाख रुपये वितरित किए