नेरवा के रुस्लाह स्कूल के एस एम सी प्रधान केवल राम को मिला अवार्ड ।

नेरवा के रुस्लाह स्कूल के एस एम सी प्रधान केवल राम को मिला अवार्ड ।

कमल शर्मा

19 मार्च 2021

चौपाल:-(ब्यूरो) चौपाल उपमंडल के अंतर्गत शिक्षा खंड नेरवा के समन्वयक प्रिंसिपल केवल राम चौहान ने

,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रुस्लाह प्रबन्धन सिमिति के प्रधान केवल राम लोथटा को श्रेष्ठ सेवा देने के लिए सम्मानित किया । कबिले गौर है कि पिछले लगभग 6 वर्षों से इन्होंने बतौर एसएमसी प्रधान स्कूल में श्रेष्ठ कार्य किया जो शिक्षा खण्ड नेरवा के लिए बहुत बड़ा सन्देश है ।इस अवसर पर प्रधान प्रबंधन सिमिति नेरवा गोविन्द शर्मा भी उपस्थित थे ।

Check Also

क्षेत्र की सड़कों पर खर्च हो रहे 400 करोड़ : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने किया डिल्वी संपर्क मार्ग का लोकार्पण क्षेत्र की सड़कों पर खर्च हो …