चौपाल के एडवोकेट गुलजार सिंह राठौर नही रहे शोक की लहर
(कमल शर्मा)
18 मार्च 2021
चौपाल (शिमला):- एडवोकेट गुलजार सिंह राठौर के अकस्मात निधन होने से चौपाल और शिमला में शोक की लहर छा गई।
गुलजार सिंह राठौर लम्बे समय से शिमला में अपने वकालत के पेशे से जुड़े थे चौपाल के रहने वाले थे। कबिले गौर है गुलजार सिंह राठौर बहुत ही मिलनसार और आम गरीब तबके की मदद के लिए पेशे के साथ अग्रणी रहते थे । उनके अकस्मात निधन से चौपाल के हर जानने वाले ने दुःख प्रकट किया। एडवोकेट धीरेन्द्र चौहान ने गुलज़ार सिंह राठौर के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया उन्होंने कहा कि एक अच्छे एडवोकेट होने के साथ साथ उन्होंने एक अच्छे दोस्त को खोया है यह एक बहुत बड़ी समाजिक क्षति है उनके साथ जुड़े हुए आम लोगो को जिस का नुकसान हुआ है जिस की आपूर्ति कभी नही हो सकती है उन्होनें दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना ब्यक्त की है।
चौपाल बार एसोसिएशन ने गुलज़ार सिंह राठौर के अकस्मात निधन पर शोक प्रकट किया है। एडवोकेट कुलदीप औकटा ने भी शोक प्रकट किया है
चौपाल ब्राह्मण सभा,ने गुलज़ार सिंह राठौर के अकस्मात निधन पर गहरा दुख प्रकट किया ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष कृष्ण शर्मा उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा संगठन महा मंत्री कमल शर्मा व अन्य सभी सदस्यों ने चौपाल के होनहार एडवोकेट गुलजार सिंह के अकस्मात निधन पर दुख प्रकट करते हुए प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना ब्यक्त की है।
चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा,पूर्व विधायक डॉ. सुभाष मंगलेट, जिला परिषद सदस्य बिमला जमियान, प्रधान एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश घूंटा ने शोक प्रकट किया है ।
एडवोकेट गुलजार राठौर के निधन पर सॉफ्टबाल असोसिएशन के तदवीर चंदेल ने दुख जाहिर किया है उन्होंने प्रार्थना की ईश्वर इनकी आत्मा को शांति दें और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें