
प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापक संघ ने मांगो को ले कर निकाली रैली
(कमल शर्मा) शिमला
18मार्च 2021
Cnbnews4himachal:-(ब्यूरो):- प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष गायत्री शर्मा की अध्यक्षता में शिमला पंचायत भवन से जुलूस की शक्ल में अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए चौड़ा मैदान पहुंची।

इनकी मुख्य मांग प्री प्राइमरी कक्षा को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका को नियुक्त किया जाए। प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापकों की नियुक्ति बैच वाइज किया जाए ।आयु सीमा में छूट दी जाए। प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापकों की नियुक्ति बिना किसी शर्त से की जाए। नर्सरी की योग्यता 10 +2 पास नर्सरी का विशेष प्रमाण पत्र रखा जाए। आदि मांगों को लेकर यह सरकार से मांग करते हुए आवाज बुलंद की हैं।मांग कर रहे थे कि इनको जो है शीघ्र से शीघ्र रोजगार सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाए। इस मौके प्रदेश उपाध्यक्ष निशू देवी महामंत्री प्रदेश कल्पना शर्मा आदि मौजूद रहे।

इसमें उपरोक्त संघ की चंबा शिमला सोलन कांगड़ा सिरमौर आदि जिलों से अपनी मांगों को लेकर इस रैली में भाग लिया है। ———////////

CNB News4 Himachal Online News Portal