सांसद पंडित राम स्वरूप के अकस्मात निधन से शोक की लहर
(कमल शर्मा)
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
चौपाल/शिमला:-17मार्च2021:- हिमाचल प्रदेश के सांसद पंडित राम स्वरुप के अकस्मात निधन की खबर आने से समूचे प्रदेश में शोक की लहर फैल गई है
पंडित राम स्वरूप मंडी से सांसद थे बीजेपी से दूसरी बार सांसद बने उनके अकस्मात निधन से जहाँ परिवार ने उनका साया खोया है वही बीजेपी संगठन और आम कार्यकर्ताओ ने एक शालीन सभाव और मृदुभाषी और सरल सभाव के ब्यक्ति को खोया है
सामान्य परिवार से सम्बंद रखने वाले पंडित राम स्वरूप मंडी जिला के जोगेन्द्र नगर से थे और भाजपा की सक्रिय राजनीति में थे अच्छे स्तर पर उभर कर राजनीति में एक सामान्य परिवार से आगे आए थे लेकिन उनके अकस्मात निधन से प्रदेश को बहुत बड़ी क्षति हुई हैं
पंडित राम स्वरूप के अकस्मात निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम ने गहरा दुख प्रकट किया प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना ब्यकित की है।
पंडित राम स्वरूप के निधन पर चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा चौपाल भाजपा मंडल के अध्यक्ष मंगत राम शर्मा और मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने दुख प्रकट किया है
सांसद पंडित राम स्वरूप शर्मा के अकस्मात निधन पर चौपाल ब्राह्मण सभा ने शोक प्रकट किया है सभी ने संवेदना ब्यक्त करते हुए पंडित जी के अकस्मात निधन को समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया है ब्राह्मण सभा ने प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की है।