चौपाल में करंट लगने से मौत लालपानी खड्ड के पास हुआ  हादसा

चौपाल में करंट लगने से मौत लालपानी खड्ड के पास हुआ  हादसा

सीएनबीन्यूज़4:ब्यूरो

चौपाल:(10मार्च 2021)उपमंडल चौपाल के लालपानी खडड में एक नेपाली की करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह करीब दस बजे लाल बहादुर पुत्र मन बहादुर निवासी ग्राम लालपानी खडड में घास के लिये गया था और वंहा से गुजर रही एच टी लाइन की तार की चपेट में आया और बिजली करंट से झुलस गया। लाल बहादुर लालपानी में जमीदार के पास रहता था। ग्रामीणों ने लाल बहादुर को सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया परंतु वंहा उसे मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है और कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सौंप दी है और मामले में जांच की जा रही है।

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …