विद्युत विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरी जनता नेरवा में बाजार रहा बंद

  कमल शर्मा/चौपाल

चौपाल:-(6मार्च 2021):-चौपाल उपमंडल में बिजली की खराब हालत को ले कर विद्युत विभाग के खिलाफ नेरवा में विरोध प्रदर्शन किया गया ।

नेरवा ब्यापार मंडल और स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर विद्युत विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। ब्यापार मंडल नेरवा के अध्यक्ष राजीव भिखटा की अध्यक्षता में जलूस रैली निकाली गई बिजली विभाग की लचर ब्यवथा को ले कर नेरवा का बाजार बंद रखा, प्रदर्शन में शामिल सभी ये ही विरोध कर रहे थे कि क्षेत्र में प्रति दिन बिजली की आपूर्ति का स्थाई रूप से ना होना, और लाईट का बार बार जाना कभी पूरे पूरे दिन लाईट ना होना, इसके अतिरिक्त लास्टाधार में  पिछले कई वर्षों से “66 केवी” का कार्य समय पर पुरा नही किया जा रहा है आदि के विरोध में व्यापार मंडल नेरूवा द्वारा बाजार बंद किया गया और नेरूवा व्यापार मंडल के प्रधान राजीव भिक्टा की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन व विधुत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई । जिसमें व्यापार मंडल के अतिरिक्त अन्य लोगों भी धरना प्रदर्शन में शामिल रहे । और तहसीलदार नेरूवा अरूण शर्मा को ज्ञापन सौपा। व्यापार मंडल द्वारा ये भी चैतावनी दी गई कि यदि 15 दिनों में विधुत विभाग द्वारा बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से ना चलाई गई तो इससे भी उग्र आंदोलन 15 दिनों बाद दोबारा किया जाएगा । जरूरत पड़ने पर कोट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। विधुत विभाग के खिलाफ कार्यवाही के लिए मजबूर होना पड़ेगा।—-

Check Also

शिक्षा मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया।

शिक्षा मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया। शिमला, 27 दिसंबर:-शिक्षा मन्त्री …