चौपाल के नकौड़ा में कार दुर्घटना ग्रस्त दो घायल
March 6, 2021
3,135 Views
चौपाल के नकौड़ा में कार दुर्घटना ग्रस्त दो घायल
कमल शर्मा/चौपाल
चौपाल:(6मार्च 2021):- चौपाल नेरवा मुख्य मार्ग पर नकौड़ा के पास एक कार न० HP 08A 1701 i10 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में सवार। दो युवक सवार घायल हो गए है घायलों में (1) रजनीश उर्फ पिऊश पुत्र राम लाल गांव संगराढा डाकघर धबास तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 24 वर्ष,
(2) राजेंद्र पुत्र शेर सिंह का पता भी पता भी उपरोक्त । इन दोनों युवकों को इस दुर्घटना में चोटें आई हैं, जिन्हें प्रार्थमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया जहां से रजनीश उर्फ पिऊश को IGMC शिमला रेफर किया गया तथा राजेंद्र उपरोक्त को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया । यह दोनों युवक अपने गांव संगराढा से नेरूवा की और आ रहें थे । नकौडा के पास अचानक गाड़ी का नियन्त्रण खो जाने से गाड़ी मुख्य मार्ग से लगभग 100/150 मीटर नीचे नदी में जा गिरी । पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।–एसडीएम चौपाल उमेश शर्मा ने गंभीर रूप से घायल रजनीश को 5000 की फौरी राहत प्रदान की—-