स्टोरेज टेंक के लिए एक्स्ट्रा पाइप जोड़ी जाये-धीरेन्द्र चौहान

    (कमल शर्मा-चौपाल)
चौपाल:-(3मार्च 2021):- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र चौहान ने कहा चौपाल की शंठा खड्ड-बोधना-कराई उठाऊं पेयजल योजना
के फर्स्ट स्टोरेज टैंक की ग्रैविटी बढ़ाने के लिए उसमें सोर्स से एक पाइप लाइन और डाली जानी चाहिए  जिससे टैंक जल्दी भर सके।  अभी टेंक भरने में चार घंटे लग जाते है और लो वोल्टेज के कारण पानी ज्यादा समय लिफ्ट नहीं हो पा रहा क्यूंकि पर्याप्त वोल्टेज केवल चार पांच घंटे ही मिल पाती है। यदि एकस्ट्रा पाइप लाइन स्टोरेज टैंक में डाली जाती है तो चार घंटे में भरने वाला टैंक दो घंटे में भर जाएगा
और चार पांच घंटे में स्टोरेज टैंक से दो बार पानी लिफ्ट हो पाएगा जबकि वर्तमान में एक ही बार में केवल 45 हजार  पानी लिफ्ट हो रहा है। लो वोल्टेज और स्टोरेज टैंक भरने में लग रहे समय के कारण इस स्कीम का क्षमता के मुताबिक दोहन नहीं हो रहा है क्यूंकि लिफ्ट कम वोल्टेज के चलते पूरे दिन में केवल चार पांच घंटे ही चल पा रही है। यदि एकस्ट्रा पाइप लाइन जिसकी लंबाई केवल 100 मीटर है बिछा दी जाए तो चार पांच घंटे में एक लाख लीटर पानी लिफ्ट हो पाएगा और पानी की किल्लत झेल रहे चौपाल बाज़ार, मझोटली, बोधना, थाना, कराई, जयगढ़ के बाशिंदों को काफी राहत मिलेगी,
चौपाल के लिए अन्य थलन पेयजल के मुख्य स्त्रोत में सूखे के कारण जल निकासी बहुत अधिक घट गई है व इसके अतिरिक्त मुख्य स्त्रोत में डेड किलोमीटर दूर से 3 वर्ष पूर्व जो एक अतिरिक्त पाइपलाइन जोड़ी गई थी वह भी  गाद भर जाने के कारण बंद पड़ी है, स्थिति यह है की थलन पेयजल योजना से चौपाल को जहां सात लाख  लीटर पानी रोजाना चाहिए वहां इस वर्ष केवल अस्सी हजार लीटर पानी प्रतिदिन मिल पा रहा है, प्रदेश कांग्रेस पूर्व सचिव धीरेंद्र चौहान ने कहा है कि थलन पेयजल योजना में जोड़े गया अतिरिक्त पाइपलाइन को तुरंत ठीक किया जाए और यदि यह पाइप लाइन ठीक नहीं की जा सकती दो नई पाइप लाइन बिछाई जाए क्योंकि सूखने के कारण पेयजल की चौपाल व इसके आसपास गांव में भयंकर कमी चल रही है और स्थिति यह है कि उपभोक्ताओं को पीने के पानी की सप्लाई चौथे दिन की जा रही है यदि उपरोक्त पाइप लाइन ठीक नहीं करवाई गई तो पानी हफ्ते में एक दिन मिल पाने की नौबत आने वाली है,

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …