चौपाल विद्युत विभाग में एक्सईएन का पद रिक्त
    कमल शर्मा/चौपाल
     28फरवरी 2021
Cnbnews4 himachal:-ब्यूरो:-चौपाल में वैसे तो बिजली की खराब हालत के चलते आम जनता काफी परेशानी पहले से झेल रही है लेकिन चौपाल में विद्युत विभाग में एक्सईएन का पद काफी पहले से रिक्त चल रहा है जो यहाँ एक्सईंएन थे वो रिटायर हो चुके है पद के खाली रहने से जनता को बिजली को ले कर दिक्कत हो रही है वही विकास कार्य मे भी बाधा पहुच रही है हिमाचल सरकार के पॉवर मनिस्टर को चौपाल की समस्या के वारे में स्थानीय लोग  कई बार अवगत करवा चुके है लेकिन सरकार और विभाग पर इस का कोई असर नही हुआ अगर बिजली की शिकायत लोगो को करनी पड़े तो उनको  ठियोग जाना पड़ता है। सरकार को चाहिए था जनहित में खाली पद को तुरंत प्रभाव से भर देते लेकिन चौपाल की न बिजली ठीक रहती है और न चौपाल में कोई एक्स ईंएन है चौपाल के स्थानीय लोगो ने मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम से आग्रह किया है कि उक्त रिक्त पड़े पद की जल्दी से जल्दी भरे।

Check Also

नाचन के पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा के अकस्मात निधन से शोक की लहर