एसडीएम चौपाल ने मुफ्त शैक्षिक सामग्री वितरित की

एसडीएम चौपाल ने मुफ्त शैक्षिक सामग्री वितरित की
        (कमल शर्मा)
          11फरवरी 2021
चौपाल: (ब्यूरो):-उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत देवत में हिमालयन संस्कृति विकास एवं शोध संस्थान के तत्वावधान में एक शिविर आयोजित किया गया जिसमें उपमंडलाधिकारी नागरिक नरेन्द्र चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस शिविर में  मुख्य अतिथि ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवत के  नवीं, दसवीं, जमा एक तथा जमा 2 तक के लगभग एक सौ से अधिक गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवार के  स्कूली बच्चों में स्कूल बैग, रजिस्टर, कापियां,  पैन आदि का मुफ्त आबंटित किये। संस्थान के अध्यक्ष गोपाल दिलैक ने बताया कि यह हिमालयन संस्कृति विकास एवं शोध संस्थान एक समाजसेवी संस्था है और  आर्थिक दृष्टि से गरीब  बच्चों की पढ़ाई लिखाई  के लिए  विद्यालय में उपयोग की जाने वाली सामग्री को ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों वितरित करती है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए संस्था पिछले एक वर्ष से क्रियाशील थी । उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के गरीब छात्रों को खोजने में इसी स्कूल के प्रवक्ता अनिल चौहान ने बहुत मदद की है। यह सहायता चौपाल जैसे पिछड़े क्षेत्रों में किसी भी एन०जी०ओ० ने  पहलीबार पहुंचाई है । शिक्षा के क्षेत्र में अपनी गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोपाल दिलैक ने कहा कि अगर जनता चाहेगी तो चौपाल के स्कूल संस्थान की प्राथमिकता में रहेंगे ।
कार्यक्रम के समापन पर एसडीएम नरेन्द्र चौहान  ने  कहा कि राष्ट्र की भावी पीढ़ी को शिक्षा के लिए  प्रोत्साहित करना अत्यंत सराहनीय है । समाज की नब्ज टटोल कर   हर वर्ग  के साथ खड़े रहने के लिए समाज सेवी संस्थाएं प्रयत्नरत रहतीं हैं। बच्चों के ज्ञान वर्धन के आशय से ऐसी-ऐसी गतिविधियों कारगर साबित होती है। उन्होंने कहा कि इस पुनित कार्य से जहां एक ओर स्कूली बच्चों को मुफ्त शैक्षणिक सामग्री मिलने से सकून मिलता है वहीं दूसरी ओर उनके माता-पिता को पर भी बच्चों की पढ़ाई लिखाई आगे बढ़ाने में मदद मिल जाती है। उन्होंने  उपस्थित बच्चों की संख्या में छात्राओं की अधिक संख्या को देखते हुए कहा कि अब बेटियां हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाती हुई अग्रसर हो रही है । उन्होंने बच्चों के उत्साह को देखते हुए उनसे सामान्य ज्ञान पर कुछ प्रश्न भी पूछे। संस्थान के शैक्षिक जनहित के कार्यों को देखते हुए उन्होंने चौपाल में ऐसे कार्यक्रमों को अधिक से अधिक संख्या में करवाने के लिए संस्था का आह्वान किया।।

Check Also

जिला में अधिकांश सड़के बर्फबारी के चलते बाधित चौपाल शिमला मुख्य मार्ग बर्फ से बंद