बलसन की बेटी बनी मिस हिमाचल आरुषि ठाकुर का फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत (:::::: ):-एसडीएम ने चौपाल नगरपंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को दिलाई शपथ
February 7, 20212,105 Views
बलसन की बेटी बनी मिस हिमाचल
मिस हिमाचल आरुषि ठाकुर का फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत
कमल शर्मा/चौपाल
7फरवरी 2021
Cnbnews4himachal: (ब्यूरो):- मिस हिमाचल का खिताब पाने वाली बलसन की बेटी आरुषि ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र का नाम तो रोशन किया ही है आरुषि ठाकुर ने ये खिताब जीत कर हिमाचल को गौरवान्वित किया है
आरुषि ठाकुर का उनके परिवार के साथ फूल मालाओं के साथ होटल ध्रुव शिमला में शहनाई, बैंड बाजो के साथ शिमला आगमन पर होटेल ध्रूव मे परिजनो और बलसन वासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने मिस हिमाचल बनने पर आरुषि ठाकुर को बधाई दी परिवार को शुभकामनाएं दी और ख़ुशी का इजहार करते हुए विधायक बलवीर वर्मा ने आरुषि ठाकुर को हर बेटी के लिए प्रेरणा स्त्रोत माना है उन्होंने कहा इस बेटी ने नाम गर्वान्वित किया है। /////—–
एसडीएम ने चौपाल नगरपंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को दिलाई शपथ
चौपाल:(ब्यूरो):- चौपाल में रविवार को नगरपंचायत के लिए चुने जा चुके अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
चौपाल नगरपंचायत में अध्यय पद की शपथ बिमला मलिक, और उपाध्यक्ष पद के लिए चंद्रमोहन ठाकुर ने शपथ ली इस मौके इस समारोह में नगरपंचायत कार्यलय के कर्मचारी और अन्य प्रतिष्ठित ब्यकित मौजूद रहे /////