बर्फ से बंद चौपाल शिमला मार्ग खुला यातायात शुरू
February 6, 2021
639 Views
बर्फ से बंद चौपाल शिमला मार्ग खुला यातायात शुरू
कमल शर्मा/चौपाल
6 फरवरी 2021
Cnbnews4himachal: (ब्यूरो):- चौपाल शिमला मुख्य मार्ग जो भारी हिमपात के कारण बंद पड़ गया था उसे वाहनों के लिए शनिवार को खोल दिया गया है सड़क के खुलने से
उस तरफ चंबी में रुके हुए वाहन चौपाल पहुंचे और चौपाल से शिमला की तरफ वाहनों की आवाजाही शुरू होने से लोगों ने रात की सांस ली चौपाल पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ जयराम ठाकुर ने बताया की नेरवा चौपाल देहा सड़क जो 4 फरवरी 2021 को भारी हिमपात के कारण बंद हो गई थी उसे 6 फरवरी 2021 को सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है
काबिले गौर है चौपाल में इस बार काफी बर्फ गिरने के कारण बहुत सारे मार्ग अवरुद्ध पड़ गए जिनको खोलने का कार्य प्रगति पर है ये बात
चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने कही बताया कि किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।