बर्फ से बंद चौपाल  शिमला मार्ग खुला यातायात शुरू

 बर्फ से बंद चौपाल  शिमला मार्ग खुला यातायात शुरू
       कमल शर्मा/चौपाल
         6 फरवरी 2021
Cnbnews4himachal: (ब्यूरो):- चौपाल शिमला मुख्य मार्ग जो भारी हिमपात के कारण बंद पड़ गया था उसे वाहनों के लिए शनिवार को खोल दिया गया है सड़क के खुलने से

उस तरफ  चंबी में रुके हुए वाहन चौपाल पहुंचे और  चौपाल से शिमला की तरफ वाहनों की आवाजाही शुरू होने से लोगों ने रात की  सांस ली चौपाल पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ जयराम ठाकुर ने बताया की नेरवा चौपाल देहा सड़क जो 4 फरवरी 2021 को भारी हिमपात के कारण बंद हो गई थी उसे 6 फरवरी 2021 को सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है
 काबिले गौर है चौपाल में इस बार काफी बर्फ गिरने के कारण बहुत सारे मार्ग अवरुद्ध पड़ गए जिनको खोलने का कार्य  प्रगति पर है ये बात
चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने कही बताया कि किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …