बर्फ की सफेद चादर से ढकी शिमला सहित चौपाल की पहाड़ियां:…चौपाल शिमला मार्ग अवरुद्ध आम जनजीवन प्रभावित

बर्फ की सफेद चादर से ढकी शिमला सहित चौपाल की पहाड़ियां
       (कमल शर्मा )
चौपाल:-(ब्यूरो):-हिमाचल की सुंदर वादियों को बर्फबारी ने यहाँ पर शिमला सहित सभी पहाड़ियों को बर्फ की सफेद चादर ने ढक लिया अन्य क्षेत्रों की तरह चौपाल में अच्छी बर्फबारी हुई चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने कहा काफी समय बाद की इस बर्फबारी से आम लोगो को बहुत राहत मिली है आने वाली नगदी फसल सेब आदि के खेतीबाड़ी के लिए बरदान साबित हुई है।
(चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा)
उन्होंने चौपाल वासियों से अपील की है कि अधिक बर्फ होने के कारण बर्फ में पैदल रास्तों से सफर करने से बचे जंगल आदि के खतरनाक रास्तों से न जाए जब तक मौसम विभाग और प्रशासन की तरफ से कोई एडवाजरी जारी न हो उन्होंने कहा चौपाल में सड़कों को खोलेजाने तथा विजली पानी की ब्यवस्था को सही करने के सम्बंधित विभाग को निर्देश दे दिए गए है किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होने दी जाएगी ———///////
(चौपाल बस अड्डा पर बर्फ से ढके वाहन)
चौपाल शिमला मार्ग भारी हिमपात से अवरुद्ध शीत लहर जारी 
        (कमल शर्मा)
          5 फरवरी 2021
चौपाल:(ब्यूरो):- चौपाल के समूचे क्षेत्र में बर्फबारी होने से समूचा चौपाल बर्फ की सफेद चादर से ढक गया चौपाल शिमला मार्ग बर्फ के कारण बंद रहा दूसरे दिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क को खोलने के लिए अपने प्रयास जारी रखे 18 किमी चौपाल स्नो जोन पैच पर बर्फ के अधिक होने के बावजूद सड़क पर से काफी बर्फ हटाने में कामयाबी हासिल की।
   चौपाल पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन जेसी कानूनगो  के अनुसार सड़क छोटे वाहनों के लिए खोल दी गई है फोर बाई फोर वाहन निकल सकते है बर्फ हटाने के लिए देहा चाबी की तरफ और  चौपाल से चंबी देहा की तरफ के लिए दोनों तरफ से  मशीनें लगीई  गई है बर्फ को हटाया गया है 6 फरवरी को सड़क सभी वाहनों के लिए शुरू हो जाएगी।   कार्यप्रगति पर है। 
    उधर हिमपात से आम जनजीवन काफी प्रभावित रहा बर्फबारी के कारण अभी भी चौपाल की अधिकांश सड़के बंद है पानी की नालियां जम जाने से चौपाल के 70 फीसदी क्षेत्र में बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी । बिजली के कारण अधिकांश ग्रामीण इलाके अभी भी प्रभावित है
   उधर मौसम के लंबे इंतजार के बाद हुई बर्फबारी से क्षेत्र के बागवान काफी खुश है इस वक्त बर्फबारी होने से इसे आने वाली सेव की फसल के लिए काफी लाभकारी माना जा रहा है बर्फबारी किसान अन्य फसलों के लिए भी संजीवनी मान रहे है।////////

Check Also

मुख्यमंत्री ने किया सरकारी कलेंडर का विमोचन

.