चौपाल बिजली गुल मौसम ठंडा हल्की बूंदाबांदी चौपाल में विद्युत निजीकरण को ले कर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
February 3, 2021
480 Views
कमल शर्मा/ चौपाल
3 फरवरी 2021
चौपाल में मौसम ने बदली करवट हल्की बूंदाबांदी
चौपाल की बिजली गुल
चौपाल शिमला मार्ग पर हल्का हिमपात पथरनाले में फंसे रहे वाहन
चौपाल:-चौपाल क्षेत्र में मौसम के करवट बदलने से पूरा दिन शीत लहर तो रही लेकिन वर्षा और बर्फ के नाम पर चौपाल मुख्यालय और साथ लगते इलाके में बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ा मौसम के मुताबिक 4 और 5 फरवरी की उम्मीद है
वही बुधवार को चौपाल के ऊँचाई वाले क्षेत्र चौपाल शिमला मार्ग पर हल्का हिमपात होने से चौपाल के छारकी खिड़की चंबी में पथरनाले में फिसलन होने से वाहन कई घण्टे फंसे रहे पीडब्ल्यूडी विभाग की मशीन ने फिसलन बनी सड़क पर से बर्फ हटा कर चौपाल शिमला मार्ग पर कुछ घण्टे रुके यातायात को फिर से बहाल किया।
हल्की ठंड के चलते चौपाल की बिजली पहले ही गुल हो गई । बूंदाबांदी से घबराई चौपाल की बिजली के चले जाने का यहाँ की 70 फीसदी आबादी ने बुधवार की पूर्व संध्या पर ही मोमबत्ती और लालटेन जला लिए वही अचानक बिजली के यूही रूष्ट हो जाने से चौपाल की युवा और सीनियर पीढ़ी के फोन भी चार्जिंग बिना डेड पड़ गए लोग अब अगली तारिक को बिजली के आने के इंतजार में मजबूर है । बता दे खबर लिखने तक बिजली नही आई थी चौपाल
की बिजली इतनी बेवफा है एक बार जाने के बाद आती ही नहीं या आएगी तब जब लोग सो जाएंगे ।विभाग के अधिकारी बिजली जाने से हैरान तो है लेकिन बिजली लेने चंबी और झिकनीपुल कोई नही गया। उधर मड़ावग में बिजली रही चौपाल बस अड्डे से जिस का नजारा लोगों ने देखा । चौपाल में बिजली होना भाग्य का खेल बन गया है जिस के लिए सरकार विभाग कभी भी गंभीर नही रहा जिस कारण चौपाल के लोग आज भी बिजली के बिना कबायली इलाको की तरह यहाँ जीवन बसर कर रहे है।——///——–
चौपाल में विद्युत निजीकरण को ले कर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
(कमल शर्मा)
चौपाल:- चौपाल में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने सड़क पर उतर कर विद्युत विभाग के निजीकरण को ले कर असोसिएशन के अध्यक्ष जयदत्त शर्मा की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया और खूब नारेबाजी की इस मौके जयदत्त शर्मा ने कहा कि वो इस का पूरी तरह से विरोध करते है सरकार निजीकरण का फ़ैसला बदले इस कानून को वापिस ले । कहा पूरे प्रदेश की तर्ज पर चौपाल में भी विरोध प्रदर्शन किया गया कर्मचारी विरोधी काननू को ले कर धरना और विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।///