कुपवी बीडीसी के श्याम सिंह बने अध्यक्ष परमा नंद तेगटा बने उपाध्यक्ष
January 29, 2021
552 Views
कुपवी बीडीसी के श्याम सिंह बने अध्यक्ष परमा नंद तेगटा बने उपाध्यक्ष
कमल शर्मा/चौपाल
कुपवी ब्लॉक में बने भाजपा का पंचायत समिति अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
चौपाल:( कमल शर्मा 29जनवरी):-उपमंडल चौपाल के कुपवी ब्लाक में भाजपा समर्थित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए है, वार्ड नंबर 4 जुब्बली से पंचायत समिति सदस्य श्याम सिंह पंवार को निर्विरोध कुपवी ब्लॉक का अध्यक्ष तथा वार्ड नंबर 11 मालत से पंचायत समिति सदस्य परमा नन्द तेगटा को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया,
पंचायत समिति ब्लॉक कुपवी में कुल 15 पंचायत समिति सदस्य है तथा सभी ने भाजपा में अपनी सहमति जताई है, इस मौके विधायक बलबीर वर्मा भी उपस्थित रहे, विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि कुपवी ब्लॉक के सभी पंचायत समिति सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर में अपनी आस्था जताई है तथा निर्विरोध भाजपा पदाधिकारियों को पंचायत समिति अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचित किया है, उन्होंने कहा कि कुपवी में भाजपा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष बने है तथा चौपाल ब्लॉक में भी भाजपा का ही अध्यक्ष बनेगा, इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला महासु अध्यक्ष दीपक पनाईक, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगत राम शर्मा भी उपस्थित थे,—-//////