चौपाल में 72वॉ गणतंत्र दिवस एसडीएम ने किया ध्वजारोहण
(कमल शर्मा )
चौपाल:(26जनवरी):- चौपाल मुख्यालय पर 72वा गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर चौपाल एसडीएम नरेंद्र चौहान ने परेड की सलामी ली और ध्वजारोहण किया। इस मौके चौपाल के डीएसपी राजकुमार भी उनके साथ मौजूद रहे
इस मौके उन्होंने यहाँ उपस्थित समारोह मे सम्बोधित करते हुए चौपाल के आम नागरिकों को गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर शुभकामनाएं दी बधाई दे कर कहा सभी आपसी भाईचारे और सदभावना बनाए रखे। इस मौके खुशी के इस अवसर पर मिठाई बाट कर गणतंत्र दिवस को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस मौके सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौपाल ,डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल, भारत पब्लिक स्कूल चौपाल, लिवीविंग वैल्यूज पब्लिक स्कूल चौपाल के छात्र और छात्राओ ने सांस्कतिक कार्यक्रम और भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया कार्यकम को रोचक बनाया कार्यक्रम दोपहर बाद तक चलता रहा अंत मे चौपाल के एसडीएम नरेंद्र चौहान ने इस अवसर पर कार्यकम के प्रतिभागियों को इनामात बांटकर सम्मानित किया
पारितोषिक वितरण किया इस अवसर पर उनके साथ चौपाल के डीएसपी राजकुमार सहित चुने हुए प्रतिनिधि सहित चौपाल सभी गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे।।——————-
एसडीएम ने शहीद को किया याद:- 72वे गणतंत्र दिवस के मौके एस डीएम नरेंद्र चौहान ने शहीद लेफ्टिनेंट हरिसिंह की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
और शहीद को याद किया उन्होंने कहा देश के लिए काम आए वीर जवानों की वजह से देश सुरक्षित है ।————
-///////——— –////—
चौपाल के बमटा के छतरधार जंगल मे भीषण अग्निकांड से लाखों का नुकसान
ब्यूरो: सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
चौपाल: चौपाल वनमंडल के अंतर्गत बमटा शंगडोली के छतर धार जंगल मे भीषण अग्निकांड के चलते भारी तबाही हुई जंगल मे आग के चलते कई लाख रुपए कीमत की फॉरेस्ट कॉरपोरेशन की इमारती लकड़ी जल कर राख हो गई है। वन संपदा को आग से हुए नुकसान का अनुमानित नुकसान करोड़ो का है वही आग से जंगल मे खड़े पेड़ो के जलने का काफी नुकसान है
इलाका के लोगो ने वनविभाग और फॉरेस्ट कारपोरेशन के साथ मिल कर आग को बुझाने की काफी कोशिश की भयंकर आग के चलते भारी नुकसान हो चुका है अभी तक आग लगने के कारणों का कोई पता नही चला है वन विभाग और फॉरेस्ट कॉपरेशन सयुक्त रूप से जांच कर रहा है।
—–