चौपाल में भाजपा समर्थित दो जिला परिषद सदस्य और एक निर्दलीय जीती।

चौपाल में भाजपा समर्थित दो जिला परिषद सदस्य और एक निर्दलीय जीती।

(कमल शर्मा)

24दिसम्बर 2020

चौपाल:  उपमंडल चौपाल में जिला परिषद वार्ड संख्या 12 सरांह(चौपाल) से भाजपा समर्थित उम्मीदवार नीमा कुमारी पत्नी सुरेंदर सिंह जस्टा 5503 मतों से विजयी हुई, नीमा कुमारी को 9615 मत पड़े

तथा कांग्रेस पार्टी समर्थित उम्मीदवार गीता देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह को 4112 मत पड़े, बीना पत्नी सुरेंदर को 1889 मत पड़े तथा मनोरमा पत्नी पवन कुमार को 2008 मत पड़े, वार्ड संख्या 13 मझोली(कुपवी) से भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुरेंद्रा देवी पटियाल पत्नी रमेश कुमार ग्राम बौरा 69 मतों से विजयी हुई, सुरेंद्रा पटियाल को 6645 मत पड़े,

सुरेखा चौहान पत्नी रामलाल ग्राम भालू को 4494 मत पड़े, सुरेंद्रा देवी पत्नी करम सिंह ग्राम बिजमल को 6576 मत पड़े, तथा वार्ड संख्या 14 पोड़ीया(नेरवा) से भाजपा समर्थित उम्मीदवार निर्मला झिंटा पत्नी जोगिन्दर सिंह को 5544 मत पड़े,

विमला देवी जमीहान पत्नी धनी राम को 7686 मत पड़े, तथा रीना कुमारी पत्नी पीताम्बर कामटा को 2497 मत पड़े, निर्दलीय विमला जमिहान 2142 मतों से विजयी हुई,

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर में 10 करोड़ की पेयजल परियोजनाएं की लोकार्पित

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर में 10 करोड़ की पेयजल परियोजनाएं की लोकार्पित कमल शर्मा शिमला:(12नवम्बर2024):-उप-मुख्यमंत्री मुकेश …