चौपाल नगर पंचायत में कांग्रेस समर्थित विमला देवी बनी अध्यक्ष चन्द्र मोहन बने उप अध्यक्ष

चौपाल नगर पंचायत में कांग्रेस समर्थित विमला देवी बनी अध्यक्ष चन्द्र मोहन बने उप अध्यक्ष
      (कमल शर्मा)
       21जनवरी 2020

चौपाल: नगर पंचायत चौपाल में कांग्रेस पार्टी समर्थित विमला देवी अध्यक्ष निर्वाचित हुई, अध्यक्ष पद के लिए एक ही उम्मीदवार विमला देवी तथा उपाध्यक्ष पद के लिए चन्द्रमोहन ठाकुर ने नामांकन भरा और वे बिना वोटिंग के निर्वाचित हो गए, भाजपा समर्थित तीन पार्षद दीपक चंदेल, नीलम मधाईक तथा विनोद कुमार ने चुनाव में भाग नहीं लिया, कांग्रेस पार्टी ने चौपाल में जीत का जश्न मनाया तथा इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव रजनीश कीमटा विशेष रूप से उपस्थित रहे, रजनीश कीमटा ने विधायक पर निशाना साधा और कहा कि विधायक ने चौपाल नगर पंचायत के लिए कोई धनराशी आबंटित नहीं कि है ,। चौपाल में जो काम कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हुए थे विधायक उसका श्रेय ले रहे है, उन्होंने कहा कि जिला परिषद में चौपाल उपमंडल से तीनों तीनो सीटें कांग्रेस पार्टी के समर्थित उम्मीदवार जीत रहें है तथा प्रधान, उप प्रधान और पंचायत समिति में भी अधितकर कांग्रेस पार्टी समर्थित उम्मीदवार जीत रहे है,
उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक रणनीति के तहत पंचायती राज चुनावों पुरे प्रदेश में विजय पताका फहराएगी। कांगेस महासचिव ने कहा विगत 8 वर्षों के कार्यकाल में चौपाल विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्य ठप्प पड़े हुये हैं । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल अध्यक्ष आईएन मेहता, वरिष्ठ अधिवक्ता बलबीर झगटा, देवेंदर शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष सुरेंदर मोहन मेहता, जगदीश जिंटा, डॉ बलबीर जालटा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे,

Check Also

मुख्यमंत्री ने किया सरकारी कलेंडर का विमोचन

.