चौपाल में जल संकट, एसडीएम ने जांच के लिए बनाई सात सदस्यीय कमेटी 

चौपाल में जल संकट, एसडीएम ने जांच के लिए बनाई सात सदस्यीय कमेटी
         ( कमल शर्मा)
          16 जनवरी 2020
चौपाल: उपमंडल चौपाल में  पेयजल की कमी के चलते ग्राम वासी और नगरवासी परेशानी उठा रहे है, अभी तक लगभग 20 हजार की आबादी के लिए 1998  में बनी थलन स्कीम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है जो पानी की जरूरत पूरा नहीं कर पा रही।

इस स्कीम की मैन लाइन में कई जगह पानी बह रहा है तथा पूरा पानी ग्रामीण क्षेत्र और नगर पंचायत चौपाल तक नहीं पहुँच रहा है, तथा ग्रामीण क्षेत्र और नगर पंचायत चौपाल में चार दिन बाद पानी की आपूर्ति की जा रही है परन्तु चौथे दिन भी पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है, नगरवासी अपनी प्राइवेट गाड़ियों में स्वंय पानी ढो रहे है तथा आई पी एच विभाग  और सरकार कोई कदम नहीं उठा रहा है, पेयजल समस्यां को पहले कई बार पंजीकृत बार एसोसिएशन चौपाल के अध्यक्ष धीरेंद्र चौहान ने   सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग तथा सरकार के समक्ष उठाया  अदालत में  3 वर्षों पूर्व  केस भी कर रखा है परंतु अदालत के आदेशों के बावजूद विभाग इस कार्य को पूर्ण करने  में रुचि नहीं दिखा रहा, चौपाल, बोधना, थाना, मझौटली व नगर पंचायत चौपाल के लोग विभाग की लापरवाही के कारण पानी की किल्लत झेल रहे हैं,
पानी की किल्लत और जन प्रतिनिधियों के ज्ञापनो के चलते एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ने   एक बैठक बुलाई जिसमें सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, चौपाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रविन्दर चंदेल, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष व् वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंदर शर्मा, रिटायर तहसीलदार कृष्ण शर्मा, ज्ञान सिंह औकटा सहित व्यापार मंडल के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, बैठक में  एसडीएम नरेंदर चौहान ने तहसीलदार चौपाल श्री उमेश शर्मा की अध्यक्षता में सात सदसीय समिति का गठन किया जो चौपाल और साथ लगते गांव में बढ़ते जल संकट के कारणों का पता  लगाएंगे और मेन लाइन से अवैध कनेक्शनों बारें सुझावों की विस्तरित रिपोर्ट एस डी एम चौपाल को  27 जनवरी  तक पेश करेंगे। इस कमेटी में  जल शक्ति विभाग का प्रतिनिधि, पुलिस विभाग का  प्रतिनिधि, चार स्थानीय प्रतिनिधि रविन्दर चंदेल, कृष्ण शर्मा, ज्ञान सिंह ओकट्टा, नगर पार्षद दीपक चंदेल तथा गोविंद शर्मा को शामिल किया गया

Check Also

क्षतिग्रस्त होर्डिंग की मरम्मत करें संबधित विभाग- उपायुक्त*

*क्षतिग्रस्त होर्डिंग की मरम्मत करें संबधित विभाग- उपायुक्त* जिला में सरकारी जन सूचनाओं से जुड़े …