जिला परिषद कांग्रेस की ऑफिशियल उम्मीदवार  गीता चौवाईक ने दाखिल किया नामांकन 

जिला परिषद कांग्रेस की ऑफिशियल उम्मीदवार  गीता चौवाईक ने दाखिल किया नामांकन

चौपाल में जिला परिषद के लिए आए 9  नामांकन
       ( कमल शर्मा)
        1जनवरी 2020
 2 जनवरी को नामांकन का अंतिम दिन बढ़ेगी उम्मीदवरो की संख्या कल करेगी बीजेपी समर्पित जिला परिषद की ऑफिशियल उम्मीदवार  सराह वार्ड से नामांकन

        चौपाल: उपमंडल चौपाल में जिला परिषद वार्ड संख्या 12 सरांह(चौपाल) के लिए मनोरमा पत्नी पवन कुमार ग्राम मडावग, कांग्रेस पार्टी समर्थित उम्मीदवार गीता देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह ग्राम चिल्ला ग्राम पंचायत थाना, बीना पत्नी सुरेंदर ग्राम पिहाच डाकघर सरी ने नामांकन भरा, वार्ड संख्या 13 मझोली(कुपवी) से सरिता देवी पत्नी भीम सिंह ग्राम पंचायत मालत, ममता कुमारी पत्नी विजय ठाकुर ग्राम पंचायत मालत, रोशनी देवी पत्नी रमेश चंद ग्राम जुबली ने नामांकन भरा तथा वार्ड संख्या 14 पोड़ीया(नेरवा) से निर्मला झिंटा पत्नी जोगिन्दर सिंह ग्राम पंचायत पोड़ीया तथा रीना कुमारी पत्नी पीताम्बर कामटा ग्राम खोखाह डाक घर रुसलाह ने नामांकन भरा, इसके अलावा नामांकन के पहले दिन मझोली वार्ड से सुरेखा चौहान पत्नी रामलाल ग्राम भालू ने भी नामांकन भरा है इस प्रकार कुल नौ उम्मीदवारों ने नामांकन भरें है, एसडीएम् चौपाल नरेंदर चौहान ने कहा कि जिला परिषद के लिए कुल नौ उम्मीदवार तथा पंचायत समिति के लिए दोनों दिन करीब 55 उम्मीदवारों ने नामांकन भरें है——////////

Check Also

क्षेत्र की सड़कों पर खर्च हो रहे 400 करोड़ : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने किया डिल्वी संपर्क मार्ग का लोकार्पण क्षेत्र की सड़कों पर खर्च हो …