चौपाल में जिला परिषद के लिए एक तथा पंचायत समिति के लिए बीस ने भरे नामांकन
December 31, 2020
585 Views
चौपाल में जिला परिषद के लिए एक तथा पंचायत समिति के लिए बीस ने भरे नामांकन
(कमल शर्मा)
31दिसम्बर 2020
चौपाल: पंचायती राज चुनाव के नामांकन के पहले दिन जिला परिषद के लिए मझोली वार्ड तहसील कुपवी से एकमात्र उम्मीदवार सुरेखा चौहान पत्नी रामलाल ने नामांकन भरा इसके अलावा पंचायत समिति के लिए कुल 20 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे
जिसमें गोरली मडावग से हेमंत डोगरा पुत्र जोगिंदर डोगरा व चतर सिंह पुत्र मोहीराम, बमटा से कुलदीप पुत्र मोहीराम, पौडिया से बबली पत्नी नरेश कुमार, पुजारली से अभिमन्यु पुत्र ज्ञान सिंह, लच्छीराम पुत्र मोहीराम, हरीराम पुत्र अतर सिंह, थरोच से लायक राम पुत्र देवी सिंह, धनत से सपना पत्नी नरेंद्र, शक्ति कुमारी पत्नी सोहन सिंह, बिजमल से अतर सिंह पुत्र हरी सिंह, दिनेश पुत्र किरपाराम, रामचंद पुत्र निकाराम, बौहर से लक्ष्मी पत्नी अमर सिंह, देईया दोची से धनी राम पुत्र रतीराम, खादर से कृष्ण दत शर्मा पुत्र हरी लाल शर्मा, देवत से संजू पुत्र लोकेंद्र, सरांह से पूनम कुमारी पत्नी वीरेंद्र कुमार और मानू वार्ड से रिंकू शर्मा पत्नी राजेंद्र व अनीता पत्नी मोहनलाल ने नामांकन भरा, तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा ने कहा कि दो जनवरी तक नामांकन भरें जा सकेंगे, 4 को नामांकन की जाँच की जायेगी, 6 को नाम वापिस लिए जा सकेंगे तथा 17, 19 व् 21 को मतदान होगा, 22 जनवरी को मतों की गणना की जायेगी,—-///////