चौपाल नगर पंचायत में महा संग्राम 21 ने भरे पर्चे

नगर पंचायत चौपाल में अध्यक्ष पद  अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित
 
नगर पंचायत चौपाल में कुल 21 उमीदवारों चुनावी मैदान में 
       ( कमल शर्मा )
       28 दिसम्बर 2020
चौपाल: – नगर पंचायत चौपाल में  नामांकन के आखिरी दिन 20 ने पर्चे भरे, जिसमें वार्ड संख्या एक से विजुल झरटा पुत्र राजेन्द्र झरटा, हरी नन्द पुत्र दुर्गा नन्द, दीपक चंदेल पुत्र भागमल चंदेल ने नामांकन भरा, वार्ड संख्या दो से एक मात्र उम्मीदवार निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रमोहन पुत्र देवी सिंह ने नामांकन भरा, वार्ड संख्या तीन से कमला पत्नी संगत राम, मधुबाला पत्नी राजेश शर्मा, पूनम मधाईक पत्नी गुलाब मधाईक तथा मोनिका पत्नी लखन पाल, वार्ड संख्या चार से अनीता कुमारी पत्नी सुनील कुमार तथा नीलम मधाईक पत्नी राजीव मधाईक, वार्ड संख्या पांच से एकमात्र उम्मीदवार विमला पत्नी चेत राम ने नामांकन भरा है, वार्ड संख्या छ: से

अंजना पुत्री प्रेम लाल तथा विनोद पुत्र पुष्पा देवी, वार्ड संख्या सात से गुलाब पुत्र बालक राम, जगमोहन मधाईक पुत्र धनी राम, गोपी चंद पुत्र अनंत राम, सागर पुत्र दलीप सिंह, अनूप पुत्र दलीप सिंह, अमर प्रेम पुत्र बालमुकंद तथा संदीप पुत्र सही राम ने अपना नामांकन भरा, वार्ड संख्या एक से  रविंदर नेगी पुत्र मेहर सिंह पहले हे नामांकन चुके है और सभी वार्डो में कुल 21 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है,  नगर पंचायत चौपाल में कुल सात वार्ड है जिसमें से चार वार्ड आरक्षित है और तीन वार्ड अनारक्षित है, वार्ड संख्या एक, दो और छ: अनारक्षित है, वार्ड संख्या तीन और चार महिला के लिए, वार्ड संख्या पांच अनुसूचित जाति महिला तथा वार्ड संख्या सात अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित है, नगर पंचायत चौपाल में अध्यक्ष पद भी अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित है, तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा ने कहा कि  29 को नामांकनो कि छानबीन की जायेगी, 31 दिसम्बर को नाम वापिस लिए जायेगे और उसके तुरंत बाद चुनाव चिन्ह आबंटित किये जायेगे, चुनाव 10 जनवरी को होगा,/////——–

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …