रजनीश किमटा बने कांग्रेस समन्वय समिति के प्रदेश संयोजक,
December 24, 2020
868 Views


रजनीश किमटा बने कांग्रेस समन्वय समिति के प्रदेश संयोजक,
(कमल शर्मा)
24 दिसम्बर 2020
चौपाल: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने चौपाल के रजनीश किमटा को चुनावी रणनीति और समन्वय समिति का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है. इसे लेकर ब्लॉक कांग्रेस चौपाल ने खुशी जाहिर की है. रजनीश किमटा की तैनाती पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.

चौपाल ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन मैहता, सबला राम चौहान हरि नंद मैहता, कृष्ण चंदेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्याम सिंह मेहता जगदीश जिंटा देवेंद्र शर्मा अनीता किमटा भूपेंद्र डोगरा ,केएन शर्मा चेतन वर्मा, सुरेंद्र ठाकुर आशीष मोहन शर्मा कृष्ण शर्मा सुरेंद्र शर्मा बलवीर
रिचाईक मदन सरेकटा, हेमंत डोगरा यशवंत चौहान रमेश कांटा अमर सिंह बिजवाडिया कवर सिंह जिंटा, चतर सिंह जिंटा, प्रदीप मैहता, सहित सभी कार्यकर्ताओं ने रजनीश किमटा की नियुक्ति के लिए सोनिया गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष कांगेस पार्टी एवं प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर एवं सभी प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं का इस नियुक्ति के लिए आभार प्रकट किया है
, उधर रजनीश किमटा ने इस नियुक्ति के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है. राजनीश किमटा ने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है. उसका वह निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा हिमाचल के राजनीतिक मामलों में चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए 14 सदस्यों वाली एक समिति का गठन किया है. इसके अलावा 15 सदस्यों की समन्वय समिति को भी मंजूरी प्रदान की गई है. जिनमें पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, सीएलपी नेता मुकेश अग्निहोत्री, विप्लव ठाकुर सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तमाम बड़े नेताओं को इन समितियों का सदस्य बनाया गया है.////
