चौपाल में पौड़ीया जिलापरिषद के लिए रीना कामटा ने ठोकी ताल ; कहा चुनाव लड़ना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है

चौपाल में जिलापरिषद के लिए रीना कामटा ने ठोकी ताल
       (डीडी जंसटा/ कमल शर्मा)
    23 दिसम्बर 2020
नेरवा/चौपाल:- पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं और आने वाले चुनाव में रीना कामटा ने भी पौडीया वार्ड नं 3 के लिए ताल ठोक दी है।रीना कामटा शिक्षित महिला है
रीना कामटा ने बताया की हो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेगी अपनी प्रबल दावेदारी जताते हुए कहा की जब चुनाव लड़ने का निर्णय ले लिया है अब मैदान से हटने का कोई प्रश्न नहीं है उन्होंने कहा की वह जन-जन में जाकर जिला परिषद  वार्ड के लोगों से अपील करेगी कि इस बार उन्हें मौका देकर अपना आशीर्वाद दें रीना कामटा ने कहा  यदि जनता का आशीर्वाद मिला दो वह पौड़ीया वार्ड में  विकास करवाने के लिए वचनबद्ध है,सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य सुविधाओं कि तरफ ज्यादा ध्यान देगी और सरकार और प्रशासन को जगाने का कार्य करेगी और जनता की  आवाज  बनकर जनता की मांगे सरकार के  सामने उठाकर उसे पूरा करवाने का प्रयास करेगी तथा अपने वार्ड के विकास के लिए 24 घंटे लोगों के बीच बनी रहेगी सभी कामों को भूलाकर जनसेवा करेगी कामटा ने कहा की वह अपना  जनसंपर्क शुरू कर चुकी है और लोगों से आशीर्वाद मिल रहा है
   कबिले गौर है जनकारी के लिए बता दे उनका विवाह शाक परगना कि रुसलाह पंचायत खोखाह गांव में हुआ जहां पर वो परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के कार्य में भी दिलचस्पी से भाग लेते नजर आई साथ ही रीना कामटा सरस्वती विद्या मंदिर नेरवा एसएमसी अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। रीना कामटा सौम्य स्वभाव, मृदुभाषी एवं शालीन व्यक्तित्व की धनी है। सामान्य परिवार से संबंध रखने वाली इस कुशल ग्रहणी ने भी इस बार लोकतंत्र के महापर्व में जिला परिषद सदस्या के लिए प्रबल दावेदारी पेश की है। उनका यह भी कहना है कि चुनाव लड़ना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है और इस अधिकार को सामान्य परिवार भी दावेदार बनकर अपनी सख क्षमता को जाहिर कर सकता है।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने सरस्वती नगर महाविद्यालय में आयोजित महासंगम कार्यक्रम में की शिरकत

शिक्षा मंत्री ने सरस्वती नगर महाविद्यालय में आयोजित महासंगम कार्यक्रम में की शिरकत युवाओं से …