प्रदेश के मुख्यमंत्री को राजनीति न सिखाये अग्निहोत्र: शशि दत्त

प्रदेश के मुख्यमंत्री को राजनीति न सिखाये अग्निहोत्र: शशि दत्त
  सीएनबीन्यूज़4हिमाचल(ब्यूरो):18दिसम्बर 2020:– बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कांग्रेस के विपक्ष के नेता अग्निहोत्री पर पलटवार  किया और मुख्यमंत्री मंत्री  पर की गई टिप्पणी का कड़ा संज्ञान लेते हुए  भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री जिस तरह से मुख्यमंत्री पर हर रोज अनाप शनाप बयानबाजी करते रहते है उस की उस की बीजेपी कड़े शब्दों में निंदा करती है।
     शशि दत्त ने कहा अग्निहोत्री  पहले अपने कांग्रस काल के अतीत को पहले याद कर ले और बताये कि जब 3 वर्ष पूर्व उनकी सरकार थी व प्रदेश की जनता ने 5 वर्ष तक कांग्रेस को सत्ता दी थी तब उन्होंने और उनकी सरकार ने क्या काम किये और खुद अग्निहोत्री उद्योग मंत्री के नाते आजतक के सबसे फ़ेल मंत्री साबित हुए। 5 साल की उनकी उपलब्धि ये रही कि प्रदेश की जनता ने उनको इतनी सीटें भी नही दी कि नेता प्रतिपक्ष बना पाए। बल्कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दरियादिली व रेहमोकरम पर अग्निहोत्री नेता प्रतिपक्ष बन पाए है उनको ये समरण रहना चाहिए।
         भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि  कांग्रेस की सरकार के समय  पूरे ऊना में रेत माफिया व ड्रग माफिया की तूती बोलती थी और  तब  उद्योग मंत्री अग्निहोत्री  थे  अतः मुकेश अग्निहोत्री को सलाह  देना चाहते है कि कुछ बोलने से पहले  अपनी पार्टी के अतीत पर नज़र जरूर दौड़ाए।
     शशि दत्त ने कहा भाजपा मुकेश अग्निहोत्री को कहना चाहती है कि वो भाजपा के किसी भी नेता के खिलाफ सोच समझ कर बयान दे वरना भाजपा ऐसी बयानबाज़ी को सहन नही करेगी  वरना उसी भाषा मे  जवाब दिया जाएगा।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने सरस्वती नगर महाविद्यालय में आयोजित महासंगम कार्यक्रम में की शिरकत

शिक्षा मंत्री ने सरस्वती नगर महाविद्यालय में आयोजित महासंगम कार्यक्रम में की शिरकत युवाओं से …