चौपाल में बिजली आज रहेगी बंद एक्सईंन ने कहा करनी है रिपेयर

चौपाल में बिजली आज रहेगी बंद
एक्सईंन ने कहा करनी है रिपेयर
         कमल शर्मा/चौपाल
          16 दिसम्बर 2020
           Time: 9 Am…
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:(ब्यूरो):- चौपाल में बिजली बंद रहेगी
चौपाल विद्युत डिवीजन के अंतर्गत बुधवार 16 दिसम्बर को चौपाल हुली एचटी लाइन को सर्दी के मध्य नजर एक्सईएन बिजली विभाग चौपाल चमेल सिंह ने यह निर्णय लिया है।

  लाइन की रिपेयर के चलते चौपाल चंबी  मड़ावग  झिकनीपुल बंटा थरोच नेरवा  सराह आदि सभी जगह की बिजली बाधित रहेगी  ये रिपेयर 5 बजे तक होनी है।
   एक्सईएन चमेल सिंह ने लोगो से अपील की है कि सहयोग करे बिजली न होने के कारण होने वाली दिक्कत को समझे
     उन्होंने कहा कि ये एक रूटीन मेंटिनेंस डे पहले से ही निर्धारित किया गया है जिस की सूचना पहले ही प्रेषित की गई है उन्होंने कहा 5 बजे तक बिजली का शेडडाउन लिया गया है ।उस के बाद बिजली सुचारू हो जाएगी।

Check Also

राज्य के बच्चों ने कहा ‘थैक्यू सीएम सर’, मुख्यमंत्री ने कहा ‘मैं हूं न

राज्य के बच्चों ने कहा ‘थैक्यू सीएम सर’, मुख्यमंत्री ने कहा ‘मैं हूं न’ Cnbnews4himachal.com …