चूड़धार में भारी हिमपात शीत लहर जारी चौपाल शिमला मार्ग बर्फ से बंद फिर खुला यातायात बहाल
December 12, 20201,304 Views
चूड़धार में भारी हिमपात शीत लहर जारी
चौपाल के खिड़की, छारकी ,
मड़ावग बंटा सराहा में गिरी 4 से
7 इंच तक बर्फ
चौपाल शिमला मार्ग बर्फ से बंद फिर खुला यातायात बहाल
(कमल शर्मा )
चौपाल:(12दिसम्बर 2020):- चौपाल में इस बार लगा तार तीसरी बर्फबारी समूचे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है लोग पूरा दिन बाजार और मार्किट कम ही निकले चौपाल बाजार में इक्का दुक्का को छोड़ कर चहल पहल बहुत कम रही हिम पात होने से प्रसिद्ध धर्मिक पर्यटन स्थल चूड़धार सहित साथ लगती सभी चोटियां बर्फ से एक बार फिर ढक गई है। चूड़धार में काफी ज्यादा हिमपात हुआ है।
वही चौपाल के खिड़की, छारकी ,
मड़ावग बंटा सराहा में 4 से 7 इंच तक बर्फ पड़ी है। जिस के चलते चौपाल शिमला मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध रहा चौपाल पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क को काफी मुश्क्त के बाद मुख्य मार्ग से बर्फ हटा कर चौपाल शिमला मार्ग पर यातायात को बहाल कर दिया है। वही चौपाल में कुछ सम्पर्क मार्ग बंद रहने से उन पर परिवहन व्यवस्था प्रभावित रहने से बसे नही चली लोगो को गंतब्य तक पहुचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार अब 18 दिसम्बर तक मौसम के साफ रहने का अनुमान है। वही हिमपात होने से सूखे घास और जंगलों में लगी आग का धुंआ भी शान्त हो गया है बागवानी कृषि और सेब के लिए इस वखत की बर्फबारी को लाभकारी मान रहे है । वही जहाँ लोग बर्फबारी से खुश है वही चौपाल में विभिन्न क्षेत्रों जंगल और सड़कों पर छोड़े गए पशुओं की हालत ठिठुरती ठंड में बहुत ज्यादा खराब है बर्फ से बचने के लिए खुले में तड़पने के लिए लोगो द्वारा छोड़े गए लावारिस बने पशु तड़फने के लिए मजबूर है —/////