चौपाल में मैरिज गैदरिंग पर एसडीएम ने किया 5 हजार का जुर्माना

  कमल शर्मा/चौपाल
Cnbnews4 himachal
चौपाल में मैरिज गैदरिंग पर 5000 का जुर्माना
 चौपाल:(9दिसम्बर2020): चौपाल उपमंडल के अंतर्गत परगना हामल के एक गांव   में मैरिज गैदरिंग के दौरान एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ने अचानक निरीक्षण कर अधिक लोगो की समारोह में मौजूदगी पाए जाने पर कोविड19 प्रोटोकॉल के नियम के उल्लंघन पर 5000 का जुर्माना किया पुलिस को साथ ले कर
चलान किया एसडीएम चौपाल नरेन्द्र चौहान ने एक ही दिन आयोजित 3 विवाह समारोह का निराकरण क्या जिस में 2 समारोह में लोगों की उपस्थिति नॉर्मल बताई एक समारोह जिस में जुर्माना किया और चालान काटा एसडीएम नरेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया ग्राम जसौत में यह कार्यवाही की गई उन्होंने चौपाल उपमंडल के आम लोगो से अपील की है सोशल गैदरिंग से बचे कोविड 19 पर आधारित सीमा रेखा में रह कर इस कि पालना करे तभी सब सुरक्षित रह सकते है नरेन्द्र चौहान ने कहा अनावश्यक भीड़ से बचे खुद भी सुरक्षित रहे औरों को भी सुरक्षित रखे। उन्होंने हिदायत दे कर कर कहा 50 से अधिक विवाह आदि समारोह में सोशल गैदरिंग पर प्रशासन सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा और विवाह समारोह में कानून के उल्लंघन पर दूल्हा और दुल्हन के खिलाफ एफआईआर की जाएगी परिवार के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ने बताया कि वे स्वयं चौपाल में होने वाले सभी विवाह समारोह और अन्य सोशल गैदरिंग को अचानक चैक करेगे कमियां पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही करेगे उन्हों अपील की कि वे नही चाहते किसी को अनावश्यक परेशानी हो इस लिए सभी सहयोग करे और कोरोना की जंग लड़ने में मददगार बने ////

Check Also

शिक्षा मंत्री ने किया चनैर विद्यालय के मेहर सिंह चौहान ब्लॉक का लोकार्पण

गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर दिया जा रहा बल – शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने …