जुब्बरहट्टी ने 19 रनों जीती क्रिकेट प्रतियोगिता शशि चौहान रहे मुख्य अतिथि
November 18, 2020
955 Views
जुब्बरहट्टी ने 19 रनों जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
कमल शर्मा/चौपाल
18-11-2020
चौपाल:(ब्यूरो) युवा प्रगतिशील मंडल चौपाल द्वारा आयोजित संदीप मेमोरिअल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है, समापन अवसर पर फार्मर एडवाइजरी कमिटी के अध्यक्ष शशि चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ओर विजेता टीम को इनाम बांटे, इस प्रतियोगिता में पंचायत स्तर की करीब 35 टीमों ने भाग लिया, प्रोतियोगिता के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए जुब्बरहट्टी की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 159 रन बनाये तथा मुकाबले में किंग फिशर गागना की टीम 140 रनों पर ही ढेर हो गई ओर जुब्बरहट्टी की टीम ने 19 रनों से प्रतियोगिता जीती, प्रतियोगिता में जुब्बरहट्टी के अभिषेक मैन ऑफ दी सीरीज रहे, अंत में मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता की विजेता टीम को इकावन हजार तथा उप विजेता टीम को पच्चीस हजार नगद व ट्रोफी बतौर इनाम भेंट की, मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए युवा मंडल को इक्कीस हजार रुपये की धनराशी प्रदान की, इस अवसर पर सुनील ठाकुर, क्लब के अध्यक्ष अक्षय ब्रागटा, महासचिव मंजीत नेगी, वैभव मेहता, हरदेव चौहान, केनिश चौहान, रोहित जनदेव, मुकुल नेगी, अजय जिंटा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे