नेरवा में एचडीएफसी बैंक की शाखा खुलने से व्यापारी व स्थानीय लोग गदगद।
October 30, 2020
1,668 Views
नेरवा में एचडीएफसी बैंक की शाखा खुलने से व्यापारी व स्थानीय लोग गदगद।
(डीडी जंसटा)
नेरवा:30अक्टूबर 2020:-नेरवा ओल्ड बस स्टैंड के साथ हिमालयन पब्लिक स्कूल के धरातल कक्ष में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ हुआ। जिसका यहां के स्थानीय व्यापारी व लोगों को लंबे समय से इंतजार था। उपमंडल दंडाधिकारी चौपाल नरेंद्र चौहान के द्वारा एचडीएफसी बैंक हिमाचल प्रदेश की 71 वी शाखा का इनॉग्रेशन नेरवा में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एसडीएम चौपाल ने बताया एचडीएफसी भारत का प्रतिष्ठित बैंकिंग सेक्टर का संस्थान है जिस का हेड ऑफिस मुंबई में है और यह संस्थान आम जनमानस के लिए बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाता है यही कारण है कि यह बैंक भी बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहा है और उम्मीद है कि नेरवा में यह बैंक मुंबई की तर्ज पर अपनी सेवाएं देगा। इस मौके एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड प्रशांत मंडयाल ने भी लोगों को बेहतर सेवा के लिए आश्वस्त करवाया। साथ ही उन्होंने सभी प्रकार के लोन वह क्रेडिट कार्ड जो किसी अन्य बैंक के द्वारा अभी तक सेवाएं सुचारू रूप से उपलब्ध नहीं करवाई गई है ।उन सेवाओं से लाभान्वित होने के लिए आम जनमानस से अपील की है कि आप एचडीएफसी बैंक शाखा पधार कर विस्तृत जानकारी संबंधित शाखा के बैंक कर्मियों प्राप्त कर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।नेरवा एचडीएफसी बैंक शाखा के इनॉग्रेशन कार्यक्रम में अमित सिंह चौहान डायरेक्टर नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार,थाना प्रभारी नेरवा प्रदीप ठाकुर , प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा केवल राम चौहान ,प्रधान व्यापार मंडल नेरवा राजीव भिखटा ,वीरेंद्र चौहान व संपूर्ण व्यापार मंडल कार्यकारिणी सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।