कोरोना संक्रमित :चौपाल एसडीएम कार्यालय कल रहेगा बंद
October 27, 2020957 Views
कोरोना संक्रमित :चौपाल एसडीएम कार्यालय कल रहेगा बंद
कमल शर्मा/चौपाल
27अक्टूबर 2020
चौपाल:ब्यूरो:- चौपाल में एसडीएम कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना पोस्टिव होने से चौपाल में एसडीएम कार्यालय को मंगलवार दोपहर बाद से बंद किया गया है कार्यालय कल बुधवार को भी कार्यालय बंद रहेगा
चौपाल के एसडीएम नरेन्द्र चौहान ने सभी से अपील की है कि कार्यालय में उक्त ब्यक्ति के सम्पर्क में आए सभी ब्यक्ति खुद को होम आइसोलेट कर ले और संक्रमण के जरा भी लक्षण की सूरत में टेस्ट करवा लें किसी भी प्रकार की सहायता के लिए तहसीलदार चौपाल और नेरवा कुपवी के तहसीदार से टेलीफोनिकली संपर्क करे
एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ने एतियात रखने की दी सलाह उन्होंने कहा पैनिक न होए प्रशासन की पूरी स्थिति पर पूरी नजर है
एसडीएम नरेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके कार्यालय में कार्यरत सभी 6 ब्यकित जो उक्त ब्यक्ति के सम्पर्क में आए थे उनका कोविड टेस्ट करवाया गया है और सभी 6 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सभी एतियात बरते ।——-//////—–