चौपाल की बेटी डॉ रजिया सुल्तान को बेस्ट रिसर्च स्कॉलर ऑफ द इयर अवार्ड से नवाजा

चौपाल की बेटी डॉ रजिया सुल्तान को बेस्ट रिसर्च स्कॉलर ऑफ द इयर अवार्ड से नवाजा
कमल शर्मा/चौपाल
26अक्टूबर 2020
चौपाल: ब्यूरो:- चौपाल उपमंडल की ग्राम पंचायत देवत से तालुक रखने वाले परिवार की डॉ,रजिया सुल्तान को बहुत बड़ा सम्मान मिला है ये उनको अपने पढ़ाई के क्षेत्र में सम्मानित किया गया है रजिया चौपाल की बेटी है चौपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की थी
(कोटखाई के हुल्ली गांव में विवाहित)– डॉ. रजिया सुल्तान को बेस्ट रिसर्च स्कॉलर ऑफ द इयर अवार्ड से नवाजा जा रहा है। उन्हें आईआरडीपी अवार्ड के तहत यह सम्मान चैन्नई में दिया जाएगा। रजिया जिला शिमला से पहली मुस्लिम महिला हैं, जिन्होंने अपनी पीएचडी पूरी की है। लॉकडाउन में भी उन्होंने पढ़ाई को रुकने नहीं दिया और दो छोटे बच्चों के बावजूद 70 से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कार्यशालाओं में भाग लिया। यूजीसी केयर जरनल में उनके पेपर भी पब्लिश हुए और इसी के चलते उन्हें बेस्ट रिसर्च स्कॉलर अवार्ड के लिए चुना गया। इस अवार्ड के लिए देशभर से से दस लोग चुने गए, जिनमें से रजिया सुल्तान भी एक हैं।
डॉ- रजिया चौपाल वासी मोहमद हनीफ की पुत्री है जिनका यहाँ अपना अच्छा कारोबार है रिजिया कि माता पिता हनीफ मोहमद और छोटे भाई रहमान का कहना है रिजिया को शुरू से ही पढ़ाई का बहुत शौक था जिसका सपना पूरा होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
डॉ रजिया सुल्तान का कहना है कि मेरे माता पिता का भरपूर आशीर्वाद और उसके बाद मेरे सास ससुर मेरे पति का भरपूर सहयोग रहा और मेरे टीचर डॉ मोख्टा व पब्लिक ऐडस्ट्रेशमिशन विभाग के गुरुजनो की प्रेरणा से में सफल हो पाई हूँ

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …