महाविद्यालय पत्रिका “सृजन” के तृतीय संयुक्ताक का हुआ विमोचन
October 22, 2020
818 Views
महाविद्यालय पत्रिका “सृजन” के तृतीय संयुक्ताक का हुआ विमोचन
कमल शर्मा/शिमला
22अक्टूबर 2020
Cnbnews4himachal: ब्यूरो:-उच्च शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय
चकराता की पत्रिका “सृजन” के तृतीय संयुक्ताक का विमोचन किया।उन्होंने कहा कि पत्रिका में प्रकाशित विद्यार्थियों के लेख व कविताएं उनकी अभिव्यक्ति की क्षमता को विकसित करने का सशक्त माध्यम है। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि पत्रिका के प्रधान संपादक डा.अरविंद वर्मा, सह संपादक डा.सीमा पुंडीर तथा छात्र संपादक कु.अनिषा तोमर व कु.सैरीन मलिक हैं। “सृजन” के त इस तृतीय संयुक्ताक में महाविद्यालय की सत्र 2018-19 एवं 2019-20 की प्रमुख शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों को सचित्र प्रकाशित किया गया है। कुल 90 पृष्ठों की इस पत्रिका में जौनसार के पकवानों, वेशभूषा, संस्कृति, मेलों व पर्यटन स्थलों की जानकारी को भी सम्मिलित किया गया है।पत्रिका का ई-संस्करण भी तैयार किया गया है।जिसे अन्य महाविद्यालयों को मेल पर उपलब्ध कराया गया है।