चौपाल में रियूनी के पास कार दुर्घटना ग्रस्त 1 की मौत 4 घायल
October 16, 2020
5,252 Views
चौपाल में रियूनी के पास कार दुर्घटना ग्रस्त 1 की मौत 4 घायल
कमल शर्मा/चौपाल
16-10-2020
चौपाल:ब्यूरो:-cnbnews4himachal:-बिती रात समय करीब 1:00/2:00 बजे के मध्य थाना चौपाल से लगभग 4 कि०मी० दूर रियूनी के पास एक मारूति कार न० HP 08a 4347 दुर्घटना ग्रस्त हो गई ।
मारूति कार मे पांच लोग स्वार थे । जो ठियोग (सैज) से चौपाल की ओर आ रहें थें । जिन मे से एक की मौत हो गई है । मृतक की पहचान
(1) मृतक मोहन सिंह पुत्र गांव चौकिया डाक घर व तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 42 वर्ष । और अन्य 4 व्यक्ति इस दुर्घटना मे घायल हुए है, जिन में 3 को गंभीर चोटें आने से शिमला रेफर किया गया है । जिसमे कि एक लडका मृतक मोहन सिंह का है । घायल व्यक्ति में शामिल इस प्रकार है
(1) जितेंद्र पुत्र स्व०मोहन सिंह गांव चौकिया डाकघर व तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 18/20 वर्ष के मध्य । (2) अक्षय चंदेल पुत्र मोहर सिंह गांव बोधना डाकघर व तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 18/20 वर्ष के मध्य । (3) सुशील नेगी गांव बोदना डाकघर व तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 35 वर्ष । इन तीनों को शिमला इलाज के लिए शिमला रेफर किया गया है । (4)एक अन्य चौथा ब्यक्ति जो गाड़ी मालिक बतलाया गया है इस दुर्घटना मे बिल्कुल सुरक्षित है हल्की खरोंचे आई है जिसका नाम
(4) भारत भूषण पुत्र रणजीत गांव शाणग डाकघर झिकनीपुल तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 26 वर्ष है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है तथा गाड़ी चालक के खिलाफ थाना चौपाल में धारा 379,337&304A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।