अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सिविल जज ने लगाया जागरुकता शिविर
October 11, 2020
417 Views
Cnbnews4himachal
11 अक्टूबर, 2020
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सिविल जज ने लगाया जागरुकता शिविर
(कमल शर्मा)
चौपाल:ब्यूरो:- उपमंडल चौपाल में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सिविल जज चौपाल विवेक कायस्थ ने डिजिटल मोड/वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया उन्होंने कहा कि इस दिन को मनाने का मूल उद्देश्य बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है,
सालों से चली आ रही बाल विवाह प्रथा, दहेज और कन्या भ्रूण हत्या जैसी रुढ़िवादी प्रथाएं काफी प्रचलित हुआ करती थी परन्तु “आधुनिक युग में लड़कियों को उनके अधिकार देने और उनके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं, सरकार भी इस दिशा में काम कर रही है और कई योजनायें लागू कर रही है, उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 2012 से मनाया जा रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और उन्हें उनके अधिकार प्रदान करने में मदद करना ताकि दुनिया भर में उनके सामने आने वाली चुनौतियों का वे सामना कर सकें और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें और दुनिया भर में लड़कियों के प्रति होने वाली लैंगिक असामानताओं को खत्म करने के बारे में जागरूकता फैलाना भी है, उन्होंने कहा कि समाज में लैंगिक असमानता को दूर करने के लिए जागरूकता और जानकारी प्रदान करनी आवश्यक है। हमें बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, बौद्धिक विकास के लिए सकारात्मक सोच अपनाते हुए आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को यह आवश्यक है कि वह संस्कारों और मूल्यों पर आधारित विचारों को बढ़ाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर पूर्व प्रधान प्रताप नेगी, पैरा लीगल वोलंटियर विपिन कुमार, नाथू राम रान्टा, गुलाब सिंह मधाईक, संदीप कुमार, छोटू ठाकुर, अनिल शर्मा, सुरेश कुमार सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे,