Breaking news: चौपाल में हुए 4 कोरोना पोसिटिव
October 3, 2020
1,519 Views
चौपाल में एक ही परिवार के चार कोरोना संक्रमित
Cnbnews4 himachal/ब्यूरो रिपोर्ट
चौपाल:- 3अक्टूबर 2020:-नगर पंचायत चौपाल में एक परिवार के चार लोग जिसमें बुजुर्ग दम्पति तथा उनके बेटा व् बहु कोरोना संक्रमित निकलने से भय का माहोल बन गया है
, बताते चले कि नगर पंचायत चौपाल में एक ही परिवार के चार लोगो सिविल अस्पताल चौपाल कोरोना टेस्ट करवाने गए तो वे कोरोना टेस्ट लेने के बाद कोरोना संक्रमित निकले, अस्पताल प्रशासन ने बुजुर्ग दम्पति को शिमला रेफर कर दिया है तथा उनके बेटा व् बहु को होम कोरेन्टीन रहने के निर्देश दिए है, उधर तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा ने संक्रमित व्यक्तियों के आवास को सील करने तथा उनके संपर्क में आये सभी व्यक्तियों को अपने आप को होम कोरेन्टीन रहने के निर्देश दिए है|