बाबरी विध्वंस मामले में विशेष अदालत का निर्णय स्वागतयोग्य : शशि दत्त प्रदेश 

बाबरी विध्वंस मामले में विशेष अदालत का निर्णय स्वागतयोग्य : शशि दत्त प्रदेश 
        कमल शर्मा /ब्यूरो रिपोर्ट
cnbnesw4himachal
चौपाल: ब्यूरो 30 सितंबर 2020:/भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने जारी बयान में कहा है कि विशेष अदालत द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं श्री लाल कृष्ण आडवाणी, श्री मुरली मनोहर जोशी, श्री कल्याण सिंह, सुश्री उमा भारती सहित 32 नेताओं को सभी आरोपों से बरी करने के निर्णय का स्वागत करती है
फोटो :शशि दत्त शर्मा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता
ये सत्य की जीत है लम्बे समय से न्याय की प्रतीक्षा आज पूरी हुई। तथा कांग्रेस की सरकारों के षड्यंत्र आज फिर एक बार बेनकाब हुए है। कांग्रेस शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व संघ के अनुशांगिक संगठनों पर प्रतिबंध लगा कर व इन संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करती रही है जिसका की कार्यकर्ता सामना करते रहे है और समय समय पर कुंदन बन कर उभरे है।
भाजपा प्रवक्ता शशि दत्त ने कहा है कि राम जन्म भूमि पर राम मंदिर बनना चाहिए ये प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता और पूरी पार्टी का संकल्प है यह कोई चुनावी मुद्दा नही था। भारतीय जनता पार्टी जब से अस्त्तिव में आई तभी से राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बने इसके लिए प्रयासरत थी। तथा दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने और राम मंदिर निर्माण को रोकने में कोई कोर कसर नही छोड़ी। आज सभी कार्यकर्ता अदालत से सभी आरोपों से बरी हुए है जिससे कि कांग्रेस का षडयंत्र पूरी तरह से देश की जनता के सामने बेनकाब हो गया है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि यह कटु सत्य है कि एक समय बाबर आक्रांता ने श्री राम जन्मभूमि पर राम मंदिर को तोड़ कर ढांचा बनाया था कियूंकि 325 साल में एक भी तथ्य नही जुटा पाए कि वहां कोई मस्जिद भी थी। बल्कि पुरातत्व विभाग की खुदाई में भी मंदिर से जुड़े अवशेष ही मिले । आज इस केस से सम्बंधित केस की सुनवाई में फिर एक बात सच्चाई की जीत हुई है जिसका भाजपा स्वागत करती है तथा न्यायालय में  सत्य की जीत की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई :—–////

 

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …