चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का ऑनलाइन पंजीकरण 30 तक 

चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का ऑनलाइन पंजीकरण 30 तक 
कमल शर्मा/चौपाल
      24 सितंबर 2020
चौपाल:- विज्ञान कोऑर्डिनेटर आकाशदीप  शर्मा ने कहा कि चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का ऑनलाइन पंजीकरण 30 सितंबर तक होगा यही इसकी अंतिम तिथि रहेगी विज्ञान कोऑर्डिनेटर आकाशदीप शर्मा ने
फ़ोटो; आकाश दीप शर्मा कॉर्डिनेटर
चौपाल उपमंडल के सभी प्रधानाचार्य मुख्य अध्यापक एवं विज्ञान अध्यापकों को सूचित किया है कि चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि  30 सितंबर है आकाशदीप शर्मा ने सभी से आग्रह किया है कि साइंस क्विज मैथ ओलंपियाड एक्टिविटी कॉर्नर सर्वे रिपोर्ट की अलग-अलग प्रतियोगिता के लिए अपनी पाठशाला के छात्रों का पंजीकरण himcoste  link pr करवाए।

Check Also

जिला में अधिकांश सड़के बर्फबारी के चलते बाधित चौपाल शिमला मुख्य मार्ग बर्फ से बंद